इलेक्ट्रोड्स और रिफ्रैक्ट्रीज बनाने वाली दिग्गज कंपनी HEG के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर आज करीब 9 फीसदी के उछाल के साथ 1055 रुपये के भाव पर पहुंच गए। कंपनी के ऐलान के चलते निवेशकों का रुझान इसे लेकर बढ़ा और फिर इंट्रा-डे में भाव 9 फीसदी उछल गए। कंपनी ने शेयर बाजारों को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह लीथियम ऑयन सेल की ग्रेफाइट एनोड बनाने के लिए एक कंपनी टीएसीसी (TACC) बनाएगी। इस ऐलान ने कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ाई है। फिलहाल यह 7.52 फीसदी के उछाल के साथ 1035 रुपये के भाव (HEG Share Price) में मिल रहा है।
