FMCG Stocks on LokSabha Election Result Day: बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर में घरेलू मार्केट में चौतरफा बिकवाली दिख रही है। एफएमसीजी शेयरों की बात करें तो पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) टूट गए और यह BSE FMCG इंडेक्स का टॉप लूजर बन गया। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया था। इस इंडेक्स पर 30 स्टॉक्स लिस्टेड हैं और इस पर 20 शेयर रेड जोन में हैं और सबमें 4 फीसदी से अधिक की गिरावट है। वहीं दूसरी तरफ कुछ शेयर इस ढहते मार्केट में भी ऊपर चढ़े हैं जैसे कि हेरिटेज फूड्स 12 फीसदी से अधिक उछल गया।
