बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टीवीएस मोटर (TVS Motor) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) समेत कई टू-व्हीलर स्टॉक्स में आज 4 नवंबर को 6 फीसदी तक की गिरावट आई है। दिलचस्प बात यह है कि अक्टूबर महीने में इन कंपनियों ने मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज किया है, इसके बावजूद इन शेयरों में बिकवाली हो रही है। कई ग्लोबल फैक्टर्स के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। इंट्रा में सेंसेक्स और निफ्टी 50 में डेढ़ फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।