Hero MotoCorp Q2: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज 14 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1204 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1054 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 1.84 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4604.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।