Get App

Hero MotoCorp Shares: 8% उछलकर शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, अब ब्रोकरेजेज का ये है रुझान

Hero MotoCorp Shares: मांग बढ़ने की उम्मीद में दोपहिया गाड़ियां बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज इंट्रा-डे में 8 फीसदी से अधिक उछल गए और निफ्टी50 इंडेक्स पर सबसे अधिक उछलने वाले टॉप 3 स्टॉक्स में रहा। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 05, 2024 पर 3:49 PM
Hero MotoCorp Shares: 8% उछलकर शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, अब ब्रोकरेजेज का ये है रुझान
गांवों में खर्च बढ़ता है तो हीरो और बजाज जैसी दोपहिया कंपनियों को फायदा मिलेगा क्योंकि उनकी मिडिल क्लास में उनके एंट्री-लेवल बाइक्स की बिक्री बढ़ सकती है।

Hero MotoCorp Shares: मांग बढ़ने की उम्मीद में दोपहिया गाड़ियां बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज इंट्रा-डे में 8 फीसदी से अधिक उछल गए और निफ्टी50 इंडेक्स पर सबसे अधिक उछलने वाले टॉप 3 स्टॉक्स में रहा। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 6.80 फीसदी की मजबूती के साथ 5673.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.76 फीसदी उछलकर 5777.40 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। निफ्टी 50 पर हीरो से ज्यादा तेजी आज सिर्फ इंडसइंड बैंक और एमएंडएम में है जो फिलहाल 6-6 फीसदी से अधिक मजबूत हैं।

Hero MotoCorp को लेकर ब्रोकरेज का क्या है रुझान

लोकसभा चुनाव के बाद अब अगली सरकार की नीतियां कैसी रहेंगी, बाजार की निगाहें इस पर रहेंगी। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म बर्न्स्टीन का मानना है कि दिसंबर तक गांवों में खर्च बढ़ने की उम्मीद नहीं है। हालांकि मानसून से कुछ राहत मिल सकती है। ब्रोकरेज के मुताबिक गांवों में खर्च बढ़ता है तो हीरो और बजाज जैसी दोपहिया कंपनियों को फायदा मिलेगा क्योंकि उनकी मिडिल क्लास में उनके एंट्री-लेवल बाइक्स की बिक्री बढ़ सकती है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प पर फोकस इसलिए बढ़ा है क्योंकि Emkay ने अपने मॉडल पोर्टफोलियो में इसे और मारुति सुजुकी जैसे ऑटो स्टॉक्स को शामिल किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें