Hero MotoCorp Shares: मांग बढ़ने की उम्मीद में दोपहिया गाड़ियां बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज इंट्रा-डे में 8 फीसदी से अधिक उछल गए और निफ्टी50 इंडेक्स पर सबसे अधिक उछलने वाले टॉप 3 स्टॉक्स में रहा। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 6.80 फीसदी की मजबूती के साथ 5673.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.76 फीसदी उछलकर 5777.40 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। निफ्टी 50 पर हीरो से ज्यादा तेजी आज सिर्फ इंडसइंड बैंक और एमएंडएम में है जो फिलहाल 6-6 फीसदी से अधिक मजबूत हैं।
