Hero MotoCorp Stock Price: टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की जनवरी महीने में थोक बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर करीब 4.43 लाख यूनिट हो गई। इस अपडेट के सामने आने के बाद 3 फरवरी को कंपनी का शेयर BSE पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ खुला लेकिन तुरंत ही लाल निशान में चला गया। दिन में कीमत लगभग 4 प्रतिशत तक टूटकर 4229.30 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4286.10 रुपये पर सेटल हुआ।
