Get App

Hero MotoCorp की जनवरी में बिक्री 2% बढ़ी, शेयर हरे निशान में खुलने के बाद 2% टूटा

Hero MotoCorp Share Price: हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी के CEO निरंजन गुप्ता ने 8 साल बाद पद छोड़ने का फैसला किया है। उनकी जगह पर विक्रम कसबेकर को 1 मई, 2025 से कार्यवाहक CEO बनाया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे 6 फरवरी को जारी करेगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 4:26 PM
Hero MotoCorp की जनवरी में बिक्री 2% बढ़ी, शेयर हरे निशान में खुलने के बाद 2% टूटा
Hero MotoCorp ने जनवरी में घरेलू बाजार में कुल 412,378 टूव्हीलर्स की बिक्री की।

Hero MotoCorp Stock Price: टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की जनवरी महीने में थोक बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर करीब 4.43 लाख यूनिट हो गई। इस अपडेट के सामने आने के बाद 3 फरवरी को कंपनी का शेयर BSE पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ खुला लेकिन ​तुरंत ही लाल निशान में चला गया। दिन में कीमत लगभग 4 प्रतिशत तक टूटकर 4229.30 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4286.10 रुपये पर सेटल हुआ।

कंपनी का मार्केट कैप 85700 करोड़ रुपये हो गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि इस साल जनवरी महीने में उसने कुल 4,42,873 मोटरसाइकिल और स्कूटरों की बिक्री की। इनमें मोटरसाइकिलों की संख्या 4,00,293 और स्कूटरों की संख्या 42,580 रही। एक साल पहले कंपनी ने कुल 4,33,598 व्हीकल बेचे थे। हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी में घरेलू बाजार में कुल 412,378 टूव्हीलर्स की बिक्री की। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 4,20,934 व्हीकल्स बेचे थे।

इस तरह घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री में 2 प्रतिशत की गिरावट आई। जनवरी में कंपनी ने वैश्विक बाजार में 30,495 टूव्हीलर्स की बिक्री की, जो जनवरी 2024 की बिक्री 12,664 टूव्हीलर्स के मुकाबले 141 प्रतिशत अधिक है।

एक सप्ताह में Hero Motocorp शेयर 6 प्रतिशत मजबूत

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर की कीमत पिछले 6 महीनों में 18 प्रतिशत नीचे आई है। वहीं केवल एक सप्ताह के अंदर शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें