Hero Motocorp Shares: हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज 14 अगस्त को शुरुआती कारोबार में करीब साढ़े 4 फीसदी टूट गए। यह गिरावट इसके जून तिमाही के नतीजों के बाद आई है। दुनिया की सबसे बड़ी दो-पहिया कंपनी का प्रदर्शन जून तिमाही में बाजार के अनुमानों से कम रहा। हालांकि आगे इसका प्रदर्शन कैसा रहेगा, इसे लेकर एनालिस्ट्स बंटे हुए दिखाई दिए। कुछ का मानना है कि नए लॉन्च से कंपनी को फायदा होगा, जबकि कुछ को आशंका है कि इसे वॉल्यूम में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।