Get App

Hero Motocorp के तिमाही नतीजों ने मचाई हलचल, स्टॉक 4.3% गिरा; क्या आगे और नुकसान होगा?

Hero Motocorp Shares: हीरो मोटोकॉर्प का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 1,122.63 करोड़ रुपये रहा। मजबूत बिक्री, ग्रामीण बाजार में रिकवरी, और Xtreme 125R जैसे नए लॉन्च से कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। हालांकि, मनीकंट्रोल के एक सर्वे में 8 ब्रोकरेज फर्मों ने हीरो मोटोकॉर्प का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1,190 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 10:28 AM
Hero Motocorp के तिमाही नतीजों ने मचाई हलचल, स्टॉक 4.3% गिरा; क्या आगे और नुकसान होगा?
Hero Motocorp Shares: हीरो मोटोकॉर्प का प्रदर्शन जून तिमाही में बाजार के अनुमानों से कम रहा

Hero Motocorp Shares: हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज 14 अगस्त को शुरुआती कारोबार में करीब साढ़े 4 फीसदी टूट गए। यह गिरावट इसके जून तिमाही के नतीजों के बाद आई है। दुनिया की सबसे बड़ी दो-पहिया कंपनी का प्रदर्शन जून तिमाही में बाजार के अनुमानों से कम रहा। हालांकि आगे इसका प्रदर्शन कैसा रहेगा, इसे लेकर एनालिस्ट्स बंटे हुए दिखाई दिए। कुछ का मानना है कि नए लॉन्च से कंपनी को फायदा होगा, जबकि कुछ को आशंका है कि इसे वॉल्यूम में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।

कंपनी ने जून तिमाही में 36 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ 1,122.63 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। मजबूत बिक्री, ग्रामीण बाजार में रिकवरी, और Xtreme 125R जैसे नए लॉन्च से कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। हालांकि, मनीकंट्रोल के एक सर्वे में 8 ब्रोकरेज फर्मों ने हीरो मोटोकॉर्प का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1,190 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 10,520 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

अब निवेशकों के लिए सवाल उठता है कि वे हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानें एक्सपर्ट्स की राय।

गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने हीरो मोटोकॉर्प को 'बेचें (Sell)' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 4,250 रुपये रखा है। यह मंगलवार के बंद भाव से स्टॉक में 19 प्रतिशत की भारी गिरावट का संकेत देता है। ब्रोकरेज का कहना है कि एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) तिमाही आधार पर 3 प्रतिशत कम हुआ है, जिससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी इनवेंट्री का स्तर बढ़ने के चलते डिस्काउंट दे रही है। गोल्डमैन सैक्स को हीरो मोटोकॉर्प के वॉल्यूम ग्रोथ में भविष्य में कुछ जोखिम नजर आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें