बाजार में आज गहरी लाली रही। लेकिन बिकवाली की इस आंधी के बीच एक शेयर ऐसा भी है जो मजबूती से खड़ा रहा। जी हां, 6 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाकर L&T आज का हीरो ऑफ द डे बना हुआ है। L&T की इस तेजी के क्या मायने हैं। उसके नतीजों में ऐसा क्या था कि शेयर कमाल कर रहा है। इस पर सीएनबीसी -आवाज की तरफ से पेश है खास रिसर्च।
