Get App

High Profit Stocks: पिछले बजट से इस बजट तक इन स्टॉक्स ने किया मालामाल, क्या अभी है निवेश का मौका?

High Profit Stocks: सरकार ने अंतरिम बजट में बताया है कि वह सड़क, बंदरगाह, रेलवे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर अगले वित्त वर्ष में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने जा रही है। इसका असर कई कंपनियों के शेयरों पर दिखने लगा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 10:03 PM
High Profit Stocks: पिछले बजट से इस बजट तक इन स्टॉक्स ने किया मालामाल, क्या अभी है निवेश का मौका?
High Profits Stocks: Suzlon Energy के इनवेस्टर्स भी गदगद हैं। इस स्टॉक ने बीते एक साल में निवेशका का पैसा चार गुना से ज्यादा कर दिया है।

High Profit Stocks: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में सरकार के इरादे बता दिए हैं। सरकार इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने वाले उपायों पर फोकस जारी रखेगी। सड़क, बंदरगाह, रेलवे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर अगले वित्त वर्ष में भी सरकार 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने जा रही है। S&P Global Ratings ने कहा है कि साल 20230 तक इंडिया दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा। मनीकंट्रोल ने ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है, जिन्होंने पिछले बजट से इस बजट तक इनवेस्टर्स को मालामाल कर दिया है। अंतरिम बजट के बाद इस स्टॉक्स में फिर से हलचल दिखने लगी है। म्यूचुअल फंडों ने इन स्टॉक्स में काफी निवेश किया है। अगर आप निवेश के लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं तो आप इनमें निवेश के बारे में सोच सकते हैं।

GE T&D India

इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले साल बजट से इस साल बजट के बीच यह स्टॉक 495 फीसदी चढ़ा है। इसका मतलब है कि एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा चार गुना से ज्यादा कर दिया है। म्यूचुअल फंड्स की 19 स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है। इनमें SBI Long Term Equity Nippon और India Multi Cap शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: High Profits Stocks: लोकसभा चुनाव बाद रॉकेट बनेंगे ये स्टॉक्स, अभी निवेश करने पर होगी जोरदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें