हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल (Himadri Specialty Chemical) ने लिथियम-आयन बैटरी कंपोनेंट बनाने का ऐलान किया है। कंपनी इस बिजनेस में 4,800 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इसके तहत ओडिशा में LFP कैथोड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में 3.58 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 301.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 13,249.08 करोड़ रुपये हो गया है।