Get App

Himadri ओडिशा में लगाएगी LFP कैथोड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 3% की तेजी के साथ बंद हुए शेयर

पिछले एक महीने में Himadri Specialty Chemical के शेयरों में 18 फीसदी का उछाल आया है। पिछले 6 महीने में इसने 128 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 200 फीसदी चढ़ चुके हैं। वहीं, पिछले एक साल में निवेशकों को 195 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 7:35 PM
Himadri ओडिशा में लगाएगी LFP कैथोड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 3% की तेजी के साथ बंद हुए शेयर
हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल ने लिथियम-आयन बैटरी कंपोनेंट बनाने का ऐलान किया है।

हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल (Himadri Specialty Chemical) ने लिथियम-आयन बैटरी कंपोनेंट बनाने का ऐलान किया है। कंपनी इस बिजनेस में 4,800 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इसके तहत ओडिशा में LFP कैथोड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में 3.58 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 301.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 13,249.08 करोड़ रुपये हो गया है।

ओडिशा में प्लांट लगाएगी कंपनी

कंपनी ओडिशा में प्लांट लगाने की तैयारी में है, जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बैटरी के लिए एक अहम कंपोनेंट लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) कैथोड एक्टिव मटेरियल का प्रोडक्शन किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो हिमाद्री इस सेक्टर में एंट्री करने वाली पहली भारतीय एंटिटी होगी।

कंपनी का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें