हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल (Himadri Speciality Chemical) के शेयरों में आज 23 अगस्त को 4 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 3.10 फीसदी बढ़कर 187.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर राह है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 190.95 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, बिड़ला टायर्स के लिए डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज के साथ कंपनी के रिज़ॉल्यूशन प्लान को कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) की मंजूरी मिल गई है।