Hind Rectifiers Shares: रेलवे और पावर इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी हिंद रेक्टिफायर्स (Hind Rectifiers) को इंडियन रेलवे से 101 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 27 जून को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 2025-26 से 2026-27 के बीच पूरा किया जाएगा। इस ऑर्डर के तहत कंपनी रेलवे को इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेंट्स सप्लाई करेगी।
