Dhawal Buch Role in Blackstone: ब्लैकस्टोन के वरिष्ठ सलाहकार धवल बुच (Dhaval Buch) और प्राइवेट इक्विटी फर्मब्लैकस्टोन के रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) या पूंजी बाजारों में उसकी किसी भी तरह की भागीदारी के बीच कोई रिश्ता नहीं है। हिंडनबर्ग रिसर्च के नए आरोपों के बीच प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के करीबी सूत्रों ने यह बात कही है। सूत्रों ने कहा कि धवल बुच फर्म में रहते हुए कभी भी रियल एस्टेट, REITs या किसी भी रेगुलेटरी मामले में शामिल नहीं रहे हैं। उन्हें उनकी पत्नी माधबी पुरी बुच के सेबी चेयरपर्सन बनने से काफी पहले ब्लैकस्टोन में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था।