Get App

Hindenburg Research Report: विनोद अदाणी की तरह सेबी चीफ माधबी और उनके पति धवल बुच ने विदेशी फंड में पैसा लगाया, जानिए क्या हैं आरोप  

हिंडनबर्ग का दावा है कि अदाणी ग्रुप के विदेशी फंड में माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच का स्टेक था और इन दोनों ने भी उसी तरह फंड में जटिल स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हुए पैसा लगाया, जैसे गौतम अदाणी के बड़े भाई विनोद अदाणी ने किया था, जानिए कैसे हुआ था ये निवेश

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2024 पर 6:07 AM
Hindenburg Research Report: विनोद अदाणी की तरह सेबी चीफ माधबी और उनके पति धवल बुच ने विदेशी फंड में पैसा लगाया, जानिए क्या हैं आरोप  
Hindenburg Research Report: सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर क्या आरोप लगे हैं, समझिए पूरा मामला

करीब डेढ़ साल पहले जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च ने अरबपति गौतम अदाणी के खिलाफ एक रिपोर्ट पेश करके शेयर मार्केट में जलजला मचा दिया था। अब हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार 10 अगस्त को मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप के ऑफशोर यानि विदेशी फंड में सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति की हिस्सेदारी थी।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने यह रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर पोस्ट की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, "मार्केट रेगुलेटर सेबी हेड माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच के पास बरमुडा और मॉरिशस फंड्स में स्टेक था जिसका लिंक विनोद अदाणी से जुड़ा है।" विनोद अदाणी दुबई में रहते हैं और गौतम अदाणी के बड़े भाई हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने उसी जटिल तरीके का इस्तेमाल करके ऑफशोर फंड में पैसा लगाया था जैसा कि विनोद अदाणी ने किया था।

सेबी चीफ ने कैसे ली हिस्सेदारी?

360 वेल्थ ऑनलाइन ने बरमुडा में एक ऑफशोर यानि विदेशी फंड बनाया। इसका फंड का नाम ग्लोबल ऑर्प्च्यूनिटीज फंड (Global Opportunities Fund) था। बरमुडा एक टैक्स हैवन देश है। और 360 वेल्थ ऑनलाइन IIFL का नया नाम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें