करीब डेढ़ साल पहले जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च ने अरबपति गौतम अदाणी के खिलाफ एक रिपोर्ट पेश करके शेयर मार्केट में जलजला मचा दिया था। अब हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार 10 अगस्त को मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप के ऑफशोर यानि विदेशी फंड में सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति की हिस्सेदारी थी।