Get App

SEBI चेयरपर्सन के बयान पर हिंडनबर्ग का पलटवार, कहा- उठते हैं और नए सवाल

Hindenburg Response to SEBI Chairperson statement: हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी नई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि माधबी और धवल बुच के पास उन दो विदेशी कोषों यानि ऑफशोर फंड्स में हिस्सेदारी है, जिनका इस्तेमाल करके अदाणी समूह में कथित रूप से पैसों की हेराफेरी की गई। अपने निवेशों को लेकर बुच दंपति ने कहा कि यह 2015 में किया गया था, जब वे सिंगापुर में रहने वाले निजी नागरिक थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 12, 2024 पर 11:53 AM
SEBI चेयरपर्सन के बयान पर हिंडनबर्ग का पलटवार, कहा- उठते हैं और नए सवाल
हिंडनबर्ग के आरोपों को माधबी और धवल बुच ने बेबुनियाद बताया है।

अमेरिकी शॉर्टसेलिंग फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) की नई रिपोर्ट में हुए खुलासों पर सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की ओर से दिए गए बयानों पर हिंडनबर्ग ने पलटवार किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट के जरिए हिंडनबर्ग ने कहा कि माधबी बुच के जवाब में कई महत्वपूर्ण बातों को कबूल करना शामिल है और इससे नए गंभीर सवाल उठते हैं। बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी नई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि माधबी और धवल बुच के पास उन दो विदेशी कोषों यानि ऑफशोर फंड्स में हिस्सेदारी है, जिनका इस्तेमाल करके अदाणी समूह में कथित रूप से पैसों की हेराफेरी की गई।

एक आरोप यह भी है कि जब माधबी बुच सेबी की होल टाइम मेंबर थीं, तब 2019 में उनके पति धवल बुच को ब्लैकस्टोन का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया और सेबी द्वारा REIT रेगुलेशंस में किए गए बड़े बदलावों से उसी ब्लैकस्टोन को फायदा पहुंचा।

आरोपों पर माधबी और धवल बुच ने जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च सेबी की विश्वसनीयता पर हमला करने और चेयरपर्सन का चरित्र हनन करने की कोशिश कर रही है। अपने निवेशों को लेकर उन्होंने कहा कि यह 2015 में किया गया था, जब वे सिंगापुर में रहने वाले निजी नागरिक थे। माधबी बुच, सेबी में होलटाइम मेंबर के तौर पर दो साल बाद 2017 में जुड़ीं। फंड्स में निवेश करने का फैसला मुख्य निवेश अधिकारी अनिल आहूजा की सलाह से प्रभावित था, जो धवल के बचपन के दोस्त थे और एक स्ट्रॉन्ग करियर बैकग्राउंड वाले अनुभवी निवेशक थे। बयान में यह भी दावा किया गया कि किसी भी समय फंड ने अदाणी समूह की कंपनियों के किसी भी बॉन्ड, इक्विटी या डेरिवेटिव में निवेश नहीं किया।

हिंडनबर्ग ने पलटवार में क्या कहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें