अगर आप अपने पैसे की सुरक्षा के साथ ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आपको सोचसमझकर निवेश करना होगा। ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स पर दांव लगाना होगा, जो अपने बिजनेस में लीडर हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर्स सहित कई तरह के एविएशन से जुड़े डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने एचएएल के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। हालांकि, उसने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 5,700 रुपये से घटाकर 4,800 रुपये कर दिया है।