Get App

Hindustan Aeronautics: एचएएल के शेयर बनेंगे रॉकेट, UBS ने 40% तेजी का जताया अनुमान

HAL stock price: HAL को कवर करने वाले 16 एनालिस्ट्स में से 15 ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर्स सहित कई तरह के एविएशन से जुड़े डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है। सरकार डिफेंस इक्विपमेंट का उत्पादन देश में ही करने पर जोर दे रही है। इसका फायदा एचएएल जैसी कंपनियों को मिल रहा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 12:19 PM
Hindustan Aeronautics: एचएएल के शेयर बनेंगे रॉकेट, UBS ने 40% तेजी का जताया अनुमान
18 मार्च को HAL के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 11:39 बजे यह स्टॉक 3.61 फीसदी के उछाल के साथ 3,563.55 रुपये पर चल रहा था।

अगर आप अपने पैसे की सुरक्षा के साथ ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आपको सोचसमझकर निवेश करना होगा। ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स पर दांव लगाना होगा, जो अपने बिजनेस में लीडर हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर्स सहित कई तरह के एविएशन से जुड़े डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने एचएएल के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। हालांकि, उसने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 5,700 रुपये से घटाकर 4,800 रुपये कर दिया है।

एचएएल का शेयर 40 फीसदी चढ़ सकता है

18 मार्च को HAL के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 11:39 बजे यह स्टॉक 3.61 फीसदी के उछाल के साथ 3,563.55 रुपये पर चल रहा था। UBS ने एचएएल के स्टॉक के लिए जो टारगेट दिया है, उसका मतलब है कि यह यहां से 40 फीसदी तक चढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 डिफेंस ऑर्डर्स के हिसाब से काफी अहम हो सकता है। एचएएल की सब्सिडियरी Hindustan Aeronautics Next-Gen Aerospace Ltd (HNAL) को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है।

दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट ग्रोथ 14 फीसदी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें