HAL Share Price: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर आज 19 मई को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 8 फीसदी घटकर 3,977 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,309 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी मार्च तिमाही के दौरान गिरावट आई और यह सालाना आधार पर 7.2 फीसदी घटकर 13,700 करोड़ रुपये रहा था। एनालिस्ट्स ने बताया कि 'तेजस MK 1A' हल्के लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी से कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट आई है।
