Get App

HAL Shares: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 3% तक टूटा, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब क्या करें निवेशक?

HAL Share Price: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर आज 19 मई को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 8 फीसदी घटकर 3,977 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,309 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी मार्च तिमाही के दौरान गिरावट आई

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 19, 2025 पर 10:21 AM
HAL Shares: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 3% तक टूटा, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब क्या करें निवेशक?
HAL Share Price: नुवामा इंस्टीट्यूशल इक्विटीज ने HAL को ₹6,000 का टारगेट प्राइस दिया है

HAL Share Price: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर आज 19 मई को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 8 फीसदी घटकर 3,977 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,309 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी मार्च तिमाही के दौरान गिरावट आई और यह सालाना आधार पर 7.2 फीसदी घटकर 13,700 करोड़ रुपये रहा था। एनालिस्ट्स ने बताया कि 'तेजस MK 1A' हल्के लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी से कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट आई है।

इस बीच कई प्रमुख ब्रोकरेज हाउसों ने कंपनी के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विश्लेषकों ने 'BUY' (खरीदें) की सिफारिश को दोहराया है, लेकिन साथ ही मौजूदा तेज रैली के चलते सतर्कता भी बरतने की सलाह दी है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने HAL पर अपनी 'BUY' रेटिंग को बनाए रखा है और शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹6,475 कर दिया है, जो पहले 4,715 रुपये था। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने लागत में सुधार पर फिर से फोकस बढ़ाया है और 30–31% का मार्जिन गाइडेंस रखा है, जिसे हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा ऊंचे मार्जिन सर्विस इनकम और विमान डिलीवरी से तीन से पांच सालों के लिए दोहरे अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ होनी चाहिए। जेफरीज ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 के लिए HAL का 8-10 प्रतिशत का रेवेन्यू ग्रोथ लक्ष्य रक्षात्मक और कंजर्वेटिव है।

Motilal Oswal ने एंट्री पॉइंट पर सावधानी बरतने की दी सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें