FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के बोर्ड ने अपने आइसक्रीम बिजनेस को एक अलग एंटिटी में बांटने यानि डिमर्ज करने के लिए इनप्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। कंपनी ने 25 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि आइसक्रीम बिजनेस को अब अलग से लिस्ट कराया जाएगा। डिमर्जर के फैसले पर इनप्रिंसिपल अप्रूवल के आगे बोर्ड और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। प्रस्ताव को अगले साल की शुरुआत में बोर्ड के सामने रखा जाएगा।