Hindustan Zinc Stock Price: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड NCD यानि नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाएगी। कंपनी ने 10 मार्च को शेयर बाजारों को बताया कि डायरेक्टर्स की एक कमेटी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 500 करोड़ रुपये तक के अनसिक्योर्ड, रिडीमेबल, रेटेड, लिस्टेड NCDs जारी करने को मंजूरी दे दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि NCD 3 अलग-अलग ट्रांसफरेबल और रिडीमेबल प्रिंसिपल पार्ट्स (STRPP) में जारी किए जाएंगे।