Get App

Vedanta के ऑफर फॉर सेल ने बनाया तगड़ा दबाव, 8% से अधिक टूट गए Hindustan Zinc के शेयर

Hindustan Zinc Shares: वेदांता कुछ समय से पैसे जुटा रही है। इसी के तहत यह ऑफर फॉर सेल इश्यू लेकर आई है। यह हिंदुस्तान जिंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है। हालांकि इस ऑफर फॉर सेल इश्यू के चलते हिंदुस्तान जिंक के शेयर टूट गए। घरेलू मार्केट में आज खरीदारी का माहौल है लेकिन दूसरी तरफ हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 11:06 PM
Vedanta के ऑफर फॉर सेल ने बनाया तगड़ा दबाव, 8% से अधिक टूट गए Hindustan Zinc के शेयर
हिंदुस्तान जिंक की प्रमोटर वेदांता ऑफर फॉर सेल के तहत इसकी 3.17 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। यह इश्यू खुल चुका है।

Hindustan Zinc Shares: घरेलू मार्केट में आज खरीदारी का माहौल है लेकिन दूसरी तरफ हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव है। आज इंट्रा-डे में इसके शेयर करीब 10 फीसदी टूट गए। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव इसकी पैरेंट कंपनी वेदांता के ऑफर फॉर सेल इश्यू के चलते है। वहीं दूसरी तरफ वेदांता के शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज BSE पर 9.25 फीसदी की गिरावट के साथ 519.95 रुपये और वेदांता के शेयर 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ 428.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में हिंदुस्तान जिंक 8.32 फीसदी टूटकर 516.80 रुपये पर आ गया था तो वेदांता 2.39 फीसदी उछलकर 430.60 रुपये पर पहुंच गया था।

Hindsustan Zinc पर Vedanta के ऑफर ने कैसे बनाया दबाव?

हिंदुस्तान जिंक की प्रमोटर वेदांता ऑफर फॉर सेल के तहत इसकी 3.17 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। यह इश्यू खुल चुका है। यह इश्यू आज खुला है और 19 अगस्त तक खुला रहेगा। नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू आज खुला है लेकिन खुदरा निवेशकों के लिए यह 19 अगस्त को खुलेगा। इसके तहत वेदांता 1.22 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है लेकिन ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में 1.95 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री और होगी यानी कि कुल 3.17 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर शेयर वेदांता बेच रही है। इस इश्यू का हिंदुस्तान जिंक के शेयरों पर झटका इसलिए दिख रहा है क्योंकि इसके लिए शेयरों का भाव 486 रुपये फिक्स किया गया है जोकि पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस से 15 फीसदी डिस्काउंट पर है। हिंदुस्तान जिंक के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक इसमें सरकार की 29.54 फीसदी और वेदांता की 64.92 फीसदी हिस्सेदारी है।

ऑफर फॉर सेल क्यों लेकर आई है वेदांता?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें