Hindustan Zinc Shares: घरेलू मार्केट में आज खरीदारी का माहौल है लेकिन दूसरी तरफ हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव है। आज इंट्रा-डे में इसके शेयर करीब 10 फीसदी टूट गए। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव इसकी पैरेंट कंपनी वेदांता के ऑफर फॉर सेल इश्यू के चलते है। वहीं दूसरी तरफ वेदांता के शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज BSE पर 9.25 फीसदी की गिरावट के साथ 519.95 रुपये और वेदांता के शेयर 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ 428.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में हिंदुस्तान जिंक 8.32 फीसदी टूटकर 516.80 रुपये पर आ गया था तो वेदांता 2.39 फीसदी उछलकर 430.60 रुपये पर पहुंच गया था।
