Get App

NSE-BSE के बड़े आउटेज का इतिहास: जानें स्टॉक एक्सचेंज कब हुए बाधित

भारत के दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज आज अप्रत्याशित व्यवधानों से निपटने की अपनी मजबूती के जांचने के लिए आपदा रिकवरी साइट पर शिफ्ट करने के लिए दो विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित कर रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय और ग्लोबल दोनों बाजारों ने अतीत में कई बार व्यवधान आया है। यहां हम दुनिया भर से कुछ उदाहरण दे रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 02, 2024 पर 10:37 AM
NSE-BSE के बड़े आउटेज का इतिहास: जानें स्टॉक एक्सचेंज कब हुए बाधित
24 फरवरी, 2021: इस वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में तकनीकी खराबी के कारण चार घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया था

भारत के दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आपदा रिकवरी साइट पर शिफ्टिंग के लिए 2 मार्च को दो विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित कर रहे हैं। ये सत्र दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण 45 मिनट का होगा जो सुबह 8.45 बजे ब्लॉक डील विंडो के साथ 9.15 बजे शुरू होगा। डिजास्टर रिकवरी साइट पर दूसरा सत्र सुबह 11.30 बजे शुरू होगा और दोपहर 12.30 बजे समाप्त होगा।

पहले सत्र के लिए प्री-ओपन का समय सुबह 9 बजे और क्लोजिंग का समय सुबह 9.08 बजे होगा। दूसरा प्री-ओपन सत्र सुबह 11.15 बजे शुरू होगा और 11.23 बजे बंद होगा। इन सत्रों को आयोजित करने का उद्देश्य ट्रेडिंग में अप्रत्याशित व्यवधानों से निपटने की एक्सचेंजों की क्षमता को मजबूत करना और सुचारु कारोबार सुनिश्चित करने के लिए सिक्योरिटी ब्रीच जैसी आपात स्थितियों में एक्सचेंजों के कामकाज को डिजास्टर रिकवरी साइट पर शिफ्ट करना है।

गौरतलब है कि भारतीय और ग्लोबल दोनों बाजारों ने अतीत में कई बार व्यवधान आया है। यहां हम दुनिया भर से कुछ उदाहरण दे रहे हैं..

24 फरवरी, 2021: इस वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)में तकनीकी खराबी के कारण चार घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया था। मुंबई स्थित एक्सचेंज ने सुबह 11.40 बजे सभी कारोबार बंद कर दिया और कारोबार दोपहर 3.45 बजे फिर से शुरू हो सका। हालांकि इस कारोबारी सत्र को बाद में डेढ़ घंटे के लिए बढ़ा दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें