Get App

होली पर आज बंद रहेगा शेयरों का लेन-देन, लेकिन कमोडिटी मार्केट में दूसरे हाफ रहेगी चहल-पहल

Stock Market Closed on Holi: रंगो के त्यौहार होली पर आज इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। हालांकि कमोडिटी मार्केट की बात करें तो पहले हाफ यानी कि मॉर्निंग सेशन में यह भी बंद रहेगा, लेकिन इवनिंग सेशन में यह खुला रहेगा। अब मार्केट में सामान्य रूप से इक्विटी मार्केट में और कमोडिटी मार्केट में मॉर्निंग और इवनिंग सेशन में कारोबार तीन दिन बाद यानी सोमवार 17 मार्च को होगा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 14, 2025 पर 7:34 AM
होली पर आज बंद रहेगा शेयरों का लेन-देन, लेकिन कमोडिटी मार्केट में दूसरे हाफ रहेगी चहल-पहल
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच होली के एक दिन पहले यानी गुरुवार 13 मार्च तो घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव रहा।

Stock Market Closed on Holi: रंगो के त्यौहार होली पर आज इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। हालांकि कमोडिटी मार्केट की बात करें तो पहले हाफ यानी कि मॉर्निंग सेशन में यह भी बंद रहेगा, लेकिन इवनिंग सेशन में यह खुला रहेगा। कमोडिटी मार्केट यानी कि जिसमें क्रूड ऑयल, गोल्ड और सिल्वर जैसे कमोडिटीज की ट्रेडिंग होती है, उसमें मॉर्निंग सेशन में 9:00 AM से 5:00 PM ट्रे़डिंग होती है और इवनिंग सेशन की टाइमिंग 5:00 PM to 11:30/11:55 PM है। अब मार्केट में सामान्य रूप से इक्विटी मार्केट में और कमोडिटी मार्केट में मॉर्निंग और इवनिंग सेशन में कारोबार तीन दिन बाद यानी सोमवार 17 मार्च को होगा।

एक दिन पहले कैसी थी स्टॉक मार्केट की स्थिति?

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच होली के एक दिन पहले यानी गुरुवार 13 मार्च तो घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव रहा। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन ग्रीन शुरुआत के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 रेड जोन में बंद हुए हैं। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.85 प्वाइंट्स यानी 0.27% फिसलकर 73828.91 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.33% यानी 73.30 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22397.20 पर बंद हुआ। ओवरऑल बात करें तो मार्केट की इस उठा-पटक के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ घट गया यानी कि निवेशकों के 1.66 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स पर 6 और निफ्टी 50 पर 12 स्टॉक्स ही ग्रीन जोन में बंद हुए।

कैसी है ग्लोबल मार्केट की स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें