Stock Market Closed on Holi: रंगो के त्यौहार होली पर आज इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। हालांकि कमोडिटी मार्केट की बात करें तो पहले हाफ यानी कि मॉर्निंग सेशन में यह भी बंद रहेगा, लेकिन इवनिंग सेशन में यह खुला रहेगा। कमोडिटी मार्केट यानी कि जिसमें क्रूड ऑयल, गोल्ड और सिल्वर जैसे कमोडिटीज की ट्रेडिंग होती है, उसमें मॉर्निंग सेशन में 9:00 AM से 5:00 PM ट्रे़डिंग होती है और इवनिंग सेशन की टाइमिंग 5:00 PM to 11:30/11:55 PM है। अब मार्केट में सामान्य रूप से इक्विटी मार्केट में और कमोडिटी मार्केट में मॉर्निंग और इवनिंग सेशन में कारोबार तीन दिन बाद यानी सोमवार 17 मार्च को होगा।