Get App

Honasa block deal: मामाअर्थ के कर्मचारी इस हफ्ते बेच सकते हैं 150 करोड़ रुपये के शेयर

Mamaearth की मूल कंपनी Honasa Consumer Care के कर्मचारी इस हफ्ते ब्लॉक डील में 150 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। CNBC-Awaaz ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। सूत्रों ने कहा कि ब्लॉक डील 477.10 रुपये के बाजार मूल्य पर 5-7 प्रतिशत डिस्काउंड पर हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2023 पर 2:13 PM
Honasa block deal: मामाअर्थ के कर्मचारी इस हफ्ते बेच सकते हैं 150 करोड़ रुपये के शेयर
Honasa Consumer के शेयर 324 रुपये के निर्गम मूल्य पर 47 प्रतिशत से अधिक बढ़ गये हैं। 24 नवंबर को स्टॉक NSE पर 12 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुआ

मामाअर्थ (Mamaearth) की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर केयर (Honasa Consumer Care) के कर्मचारी इस हफ्ते ब्लॉक डील में 150 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ (CNBC-Awaaz) ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। सूत्रों ने कहा कि ब्लॉक डील 477.10 रुपये के बाजार मूल्य पर 5-7 प्रतिशत डिस्काउंड पर पूरी होने की संभावना है। सीएनबीसी-आवाज़ के मुताबिक यह ब्लॉक लगभग 31 लाख शेयरों का एक ESOP (एम्प्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान) पूल होगा। इस डील का ब्रोकर कोटक होगा। हालांकि मनीकंट्रोल (Moneycontrol) स्वतंत्र रूप से इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका है।

एक्सचेंजों में लिस्ट होने के बाद से होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 324 रुपये के निर्गम मूल्य पर 47 प्रतिशत से अधिक बढ़ गये हैं। 24 नवंबर को स्टॉक एनएसई (NSE) पर 12 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुआ।

प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते दिखेगा एक्शन, 7 लिस्टिंग, 5 आईपीओ लॉन्च के साथ व्यस्त रहेगा बाजार

स्टॉक के सबसे बड़े चीयरलीडर्स में से एक विदेशी ब्रोकिंग फर्म जेफरीज (foreign broking firm Jefferies) भी रहा है। 23 नवंबर को एक नोट में जेफरीज ने कहा कि उसने मैरिको (Marico) की जगह अपने मॉडल पोर्टफोलियो में होनासा को शामिल किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें