मामाअर्थ (Mamaearth) की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर केयर (Honasa Consumer Care) के कर्मचारी इस हफ्ते ब्लॉक डील में 150 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ (CNBC-Awaaz) ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। सूत्रों ने कहा कि ब्लॉक डील 477.10 रुपये के बाजार मूल्य पर 5-7 प्रतिशत डिस्काउंड पर पूरी होने की संभावना है। सीएनबीसी-आवाज़ के मुताबिक यह ब्लॉक लगभग 31 लाख शेयरों का एक ESOP (एम्प्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान) पूल होगा। इस डील का ब्रोकर कोटक होगा। हालांकि मनीकंट्रोल (Moneycontrol) स्वतंत्र रूप से इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका है।