FOMC मीटिंग के फैसले के पहले ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। भारतीय बाजारों ने भी आज कमजोर शुरुआत की थी। इसी हफ्ते अमेरिका, इंग्लैंड और भारत के महंगाई आंकड़े आने वाले हैं। इनके आने के पहले बाजार सतर्क नजर आ रहा है। बीच विदेशी ब्रोकिंग फार्मों ने इन 5 शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इनमें निवेश करके आप भी जोरदार मुनाफा कमा सकते हैं। इन स्टॉक्स में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), डाबर इंडिया (Dabur India), हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation) और पंजाब नेशनल बैंक के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं क्या है इनका नया टारगेट प्राइस।