Get App

Hot Stocks | शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, नहीं होंगे निराश

बाजार इस समय काफी ओवरशोल्ड दिख रहा है, क्योंकि इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs की शॉर्ट पोजीशन रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर ग्लोबल मार्केट में स्थिरता आती है तो बाजार में एक जोरदार शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है। आज यूएस एफडीए का फैसला आने वाला है इस पर बाजार की नजरें लगीं हुई हैं

Pravesh Gourअपडेटेड Mar 23, 2023 पर 12:11 PM
Hot Stocks | शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, नहीं होंगे निराश
Manapuram Finance पर HNIs द्वारा की गई खरीदारी के चलते डीलर्स ने इस स्टॉक में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है

निफ्टी एक बुलिश हैमर कैंडलस्टिक फॉर्मेशन के साथ 16800 अंक के आसपास से ऊपर आने की कोशिश कर रहा है। अब निफ्टी के लिए 17245 पर पहली बाधा दिख रही है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो फिर निफ्टी में तेज शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिलेगी और ये हमें 17320 और 17440 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 16800 अंक से नीचे फिसलता है तो हमें कमजोरी का नया दौर देखने को मिल सकता है।

बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। ये अपने 200-DMA को फिर से हासिल करने में कामयाब रहा है। हालांकि 40,170 पर स्थित 20-DMA पर निफ्टी के लिए पहली बाधा दिख रही है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो बैंक निफ्टी हमें 41000 की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 39400–39000 पर सपोर्ट दिख रहा है।

बाजार इस समय काफी ओवरशोल्ड दिख रहा है, क्योंकि इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs की शॉर्ट पोजीशन रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर ग्लोबल मार्केट में स्थिरता आती है तो बाजार में एक जोरदार शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है। आज यूएस एफडीए का फैसला आने वाला है इस पर बाजार की नजरें लगीं हुई हैं।

स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के प्रवेश गौर की टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें