निफ्टी एक बुलिश हैमर कैंडलस्टिक फॉर्मेशन के साथ 16800 अंक के आसपास से ऊपर आने की कोशिश कर रहा है। अब निफ्टी के लिए 17245 पर पहली बाधा दिख रही है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो फिर निफ्टी में तेज शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिलेगी और ये हमें 17320 और 17440 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 16800 अंक से नीचे फिसलता है तो हमें कमजोरी का नया दौर देखने को मिल सकता है।