Hot Stocks: निफ्टी बजट वाले दिन बने हाई और लो के बीच कंसोलीडेट हो रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17900–18000 के जोन में बड़ा रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी इस बाधा के पार कर लेता है तो फिर इसमें 18200 और 18500 का स्तर भी मुमकिन है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17600 पर सपोर्ट है। वहीं, इसके 200-DMA (daily moving average)या 17300 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।