Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना है डबल डिजिट कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव

Hot Stocks: ग्लोबल इक्विटी मार्केट का सेटअप बुलिश दिख रहा है। इससे भारतीय बाजार को कुछ सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन चालू नतीजों का मौसम और 1 फरवरी को आने वाला बजट शॉर्ट टर्म में भारतीय बाजारों की दिशा में फेरबदल कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2023 पर 9:57 AM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना है डबल डिजिट कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव
Hot Stocks:निफ्टी के डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम फॉर्मेशन कायम है। इसके साथ ही पोजीशनल ट्रेंड बियरिश बना हुआ है। 17750-17800 के स्तर पर स्थित पिछला सपोर्ट अब रजिस्टेंस की भूमिका दिखाता नजर आएगा

VINAY RAJANI,HDFC Securities

Hot Stocks: 30 जनवरी को निफ्टी 17550 के स्तर पर स्थित अपने 200 DEMA सपोर्ट के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। पिछले 4 कारोबारी सत्रों में इसमें 800 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी के डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम फॉर्मेशन कायम है। इसके साथ ही पोजीशनल ट्रेंड बियरिश बना हुआ है। 17750-17800 के स्तर पर स्थित पिछला सपोर्ट अब रजिस्टेंस की भूमिका दिखाता नजर आएगा।

मंथली टाइम फ्रेम पर देखें तो दिसंबर 2022 में बना बियरिश इनगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न इस महीने 17774 का सपोर्ट टूटने के साथ ही सक्रीय नजर आ रहा है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स को 30000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। अगर ये इंडेक्स 30000 के नीचे जाता है तो फिर मिडकैप सेगमेंट में और कमजोरी आती दिखेगी।

NSE500 में शामिल ऐसे स्टॉक जो अपने 200 DMA (daily moving average) के ऊपर है, उनकी संख्या घटकर 43 फीसदी पर आ गई है। दिसंबर 2022 की शुरुआत में ये संख्या 68 फीसदी पर थी। बता दें की 50 फीसदी से नीचे का कोई भी आंकड़ा मार्केट ब्रेड्थ कमजोर होने का संकेत होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें