Get App

Hot Stocks: कमजोर बाजार में भी ये शेयर करा सकते हैं डबल डिजिट कमाई, पोर्टफोलियो में करें शामिल

निफ्टी के लिए 17000-16900 पर अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि 17200 फिर उसके बाद 17350 और 17500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 10:33 AM
Hot Stocks: कमजोर बाजार में भी ये शेयर करा सकते हैं डबल डिजिट कमाई, पोर्टफोलियो में करें शामिल
सन टीवी नेटवर्क में 510 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 600 रुपए के लक्षय के लिए खरीदारी करें

12 अक्टूबर को निफ्टी सपाट खुलकर हरे निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने 17000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर सपोर्ट लेने के बाद एक इनसाइड कैंडल बना लिया है। ऑवर्ली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 16,950 और 17,200 के दायरे में दिख रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि निफ्टी बाजार की वर्तमान दिशा हीनता की स्थिति में अगले कारोबारी सत्रों में किस तरह का मूव दिखाता है।

मोमेंटम इंडीकेटर RSI भी डेली चार्ट पर 45 के आसपास दिखाई दे रहा है। जबकि MSEB इंडीकेटर ऊपरी स्तर से सेंटर पॉइट के नीचे चला गया है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स 20.49 से घटकर 20.20 पर आया है। यह अपने 200 EMA के ऊपर है। अब निफ्टी के लिए 17000-16900 पर अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि 17200 फिर उसके बाद 17350 और 17500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

महंगाई के आंकड़ों से पहले US मार्केट नर्वस, जारी रहेगा भारतीय बाजारों का शानदार प्रदर्शन: अनुज सिंघल

F&O आंकड़ों पर नजर डालें तो आउट ऑफ द मनी कॉल्स में शार्ट अनुवाइंडिंग में बढ़त देखने को मिली है। जबकि इन द मनी पुट्स में लॉन्ग बिल्ट-अप देखने को मिला है। यह बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है। 17500 और 17400 पर सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ट-अप देखने को मिल रहा है। वहीं 17000 और 16800 पर सबसे ज्यादा लॉन्ग बिल्ट-अप देखने को मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें