12 अक्टूबर को निफ्टी सपाट खुलकर हरे निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने 17000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर सपोर्ट लेने के बाद एक इनसाइड कैंडल बना लिया है। ऑवर्ली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 16,950 और 17,200 के दायरे में दिख रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि निफ्टी बाजार की वर्तमान दिशा हीनता की स्थिति में अगले कारोबारी सत्रों में किस तरह का मूव दिखाता है।