Get App

Hot Stocks: अगले 2-3 हफ्ते में ही चाहते हैं 16% तक रिटर्न तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

निफ्टी वीकली स्केल पर 18700 के ऊपर बंद होता है तो फिर इसमें हमें आगे आने कुछ ही हफ्तों में 19000 की स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर ये वीकली स्केल पर 18400 के नीचे बंद होता है तो आगे आने वाले कुछ हफ्तों में ये हमें 18000 तक फिसलता दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 8:20 AM
Hot Stocks: अगले 2-3 हफ्ते में ही चाहते हैं 16% तक रिटर्न तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
बैंक निफ्टी 43000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें आने वाले हफ्तों में 44500 का स्तर भी देखने को मिल सकता है

Jigar S Patel-Anand Rathi

नवंबर 2022 से 1 दिसंबर 2022 के बीच निफ्टी में लगभग 754 अंकों की रैली देखने को मिली है। वर्तमान स्थिति में निफ्टी ने वीकली स्केल पर 18450-18500 के करीब सपोर्ट लिया है और अपने पिछले कारोबारी सत्र में 18500 के करीब बंद हुआ है। इसके आलावा निफ्टी में डेली स्केल पर इसके बियरिश CRAB पैटर्न से रिवर्सल देखने को मिला है। अब अगर निफ्टी वीकली स्केल पर 18700 के ऊपर बंद होता है तो फिर इसमें हमें आगे आने कुछ ही हफ्तों में 19000 की स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर ये वीकली स्केल पर 18400 के नीचे बंद होता है तो आगे आने वाले कुछ हफ्तों में ये हमें 18000 तक फिसलता दिख सकता है। ऐसे में वर्तमान बाजार स्थिति में हेजिंग सबसे बेहतर रणनीति होगी।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

बैंक निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें