Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

शुक्रवार को Sensex 389 अंक गिरकर 62181 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 113 अंकों की गिरावट के साथ 18497 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक बियरिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया था। ये बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है

अपडेटेड Dec 12, 2022 पर 7:43 AM
Story continues below Advertisement
09 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 158.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 501.63 करोड़ रुपए की खरीदारी की

09 दिसंबर को बाजार अपनी पिछले दिन की सारी बढ़त गवांते हुए 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। टेक्नोलॉजी मेटल और पीएसयू बैंक स्टॉक में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया था। Sensex 389 अंक गिरकर 62181 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 113 अंकों की गिरावट के साथ 18497 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक बियरिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया था। ये बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक माइनर लोअर शैडो के साथ एक लॉन्ग निगेटिव कैंडल बनता दिखा। तकनीकी नजरिए से देखें तो इस पैटर्न से पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के रेंजबाउंड मूवमेंट से एक डाउनसाइड ब्रेक आउट के संकेत मिलते हैं। ये एक अच्छा संकेत नहीं है। इससे शॉर्ट टर्म में और कमजोरी आने के संकेत हैं। ऐसा लगता है निफ्टी का शॉर्ट टर्म तेजी का रुख अब गिरावट की ओर रुख कर रहा है। निफ्टी नीचे की तरफ 18550-18500 का अहम सपोर्ट तोड़ चुका है। अब इसके लिए अगला सपोर्ट 18150-18100 पर दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए पहली बाधा 18600-18650 के स्तर पर दिख रही है।

9 दिसंबर को छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला था। Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 इंडेक्स 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

दुनिया भर के टॉप फंड मैनजर्स को लगता है 2023 में ग्लोबल स्टॉक्स के लौटेंगे अच्छे दिन

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18426 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18366 और 18269 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18621 फिर 18681 और 18778 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43428 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43312 और 43124 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43804 फिर 43920 और 44108 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

19000 की स्ट्राइक पर 35.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 20000 पर सबसे ज्यादा 23.62 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18700 की स्ट्राइक पर 22.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18500 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18600 पर भी 5.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 19200 और फिर 19000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 33.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18500 पर सबसे ज्यादा 28.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 27.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18700 पर भी 2.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17900 पर 1.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17200 और फिर 19000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें HDFC, HDFC Bank, ICICI Bank, Info Edge और HDFC Life Insurance Company के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

09 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 158.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 501.63 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

12 दिसंबर को NSE पर 4 स्टॉक BHEL, Delta Corp,Punjab National Bank और GNFC F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

19 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 9 दिसंबर के कारोबार में 19 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Cummins India, AU Small Finance Bank, Nifty Financial, HDFC और Gujarat Gas के नाम शामिल हैं।

83 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 9 दिसंबर के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Polycab India, Apollo Tyres, Hindalco Industries, Navin Fluorine International और Coromandel International के नाम शामिल हैं।

67 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 9 दिसंबर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें HCL Technologies, Punjab National Bank, Metropolis Healthcare, LTI Mindtree और Honeywell Automation के नाम शामिल हैं।

25 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 9 दिसंबर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Bank of Baroda, Siemens, Bank Nifty, Eicher Motors और Marico के नाम शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।