Nifty बीते हफ्ते 19,300 से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इसमें 0.74 फीसदी की मामूली तेजी रही। वीकली चार्ट पर निफ्टी में मामूली बड़े अपर शैडो के साथ स्मॉल बुलिश कैंडल दिख रहा है। हालिया तेजी के बाद यह हायर लेवल का संकेत है। इसके बावजूद हमारा मानना है कि बुल रन जारी रह सकता है। यह बड़े अपवॉर्ड मूवमेंट की शुरुआत होगी। हालांकि, तेजी का मोमेंटम पिछले दो हफ्तों से कम रह सकता है। ओवरबॉट कंडिशंस को देखते हुए इस हफ्ते हमें कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है। इस दौरान निफ्टी में गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए।