Get App

Hot Stocks : ग्रेनुअल्स इंडिया और Orient Electric के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती शानदार कमाई

Nifty बीते हफ्ते 19,300 से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इसमें 0.74 फीसदी की मामूली तेजी रही। वीकली चार्ट पर निफ्टी में मामूली बड़े अपर शैडो के साथ स्मॉल बुलिश कैंडल दिख रहा है। हालिया तेजी के बाद यह हायर लेवल का संकेत है। इसके बावजूद हमारा मानना है कि बुल रन जारी रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2023 पर 9:38 AM
Hot Stocks : ग्रेनुअल्स इंडिया और Orient Electric के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती शानदार कमाई
निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 19,200 पर है। बीते हफ्ते इस लेवल पर एक बुलिश गैप दिखा था। 19,000-18,900 के करीब मार्केट के लिए स्ट्रॉन्ग फाउडेंशन दिखता है। मौजूदा स्थिति में रेसिस्टेंस लेवल बताना मुश्किल है।

Nifty बीते हफ्ते 19,300 से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इसमें 0.74 फीसदी की मामूली तेजी रही। वीकली चार्ट पर निफ्टी में मामूली बड़े अपर शैडो के साथ स्मॉल बुलिश कैंडल दिख रहा है। हालिया तेजी के बाद यह हायर लेवल का संकेत है। इसके बावजूद हमारा मानना है कि बुल रन जारी रह सकता है। यह बड़े अपवॉर्ड मूवमेंट की शुरुआत होगी। हालांकि, तेजी का मोमेंटम पिछले दो हफ्तों से कम रह सकता है। ओवरबॉट कंडिशंस को देखते हुए इस हफ्ते हमें कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है। इस दौरान निफ्टी में गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए।

हायर लेवल्स पर प्रॉफिट बुक करने की सलाह है। जब तक इंडिकेटर्स ओवरबॉट टेरिटरी से बाहर नहीं निकल जाते सावधानी बरतना ठीक रहेगा। निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 19,200 पर है। बीते हफ्ते इस लेवल पर एक बुलिश गैप दिखा था। 19,000-18,900 के करीब मार्केट के लिए स्ट्रॉन्ग फाउडेंशन दिखता है। मौजूदा स्थिति में रेसिस्टेंस लेवल बताना मुश्किल है। हालांकि, 19,500-19,600 संभावित कंसॉलिडेशन के लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस नजर आता है।

यह भी पढ़ें : Multibagger Stock : राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाएगी कंपनी, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर

Angel One के हेड रिसर्च (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें