Get App

Hot stocks : मई महीने में करनी है बंपर कमाई तो इन दो शेयरों पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत

Trading ideas : आशीष PSU शेयरों को लेकर भी बुलिश हैं। उन्होंने कहा इंजीनियर्स इंडिया, मझगांव डॉक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और बीईएमएल जैसे शेयरों ने इस महीने में अच्छी बढ़त दिखाई है और अब वे अपने अहम रेजिस्टेंस लेवलों को तोड़ने के कगार पर दिख रहे हैं। एक बार जब ये शेयर इन बाधाओं को तोड़ देंगें तो हमें इन पीएसयू शेयरों में तेजी की अगली लहर देखने को मिल सकती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 01, 2025 पर 1:23 PM
Hot stocks : मई महीने में करनी है बंपर कमाई तो इन दो शेयरों पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत
आशीष क्याल का कहना है कि हमें अब तक फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयरों से मजबूत तेजी देखने को मिली है। संभावना है कि ऑटोमोबाइल और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील दूसरे शेयर भी अब बाजार की तेजी में अपना योगदान देना शुरू कर सकते हैं

Hot picks : 30 अप्रैल को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में Sensex-Nifty हल्की गिरावट के साथ सपाट बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 46.14 अंक या 0.06 फीसदी गिरकर 80,242.24 पर और निफ्टी 1.75 अंक या 0.01 फीसदी गिरकर 24,334.20 पर बंद हुआ था। ऐसे माहौल में मई महीनें में किन शेयरों में कमाई हो सकती है इस पर बात करते हुए वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल का कहना है कि वे मई महीने के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और आईसीआईसीआई बैंक पर काफी बुलिश हा। उन्होंने कहा,"मझगांव डॉक हर गुजरते दिन के साथ नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक लगातार हायर हाईज और हायर लोज बनाते हुए आगे बढ़ रहा है।"

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders): आशीष क्याल ने कहा कि पिछले 3 दिनों में मझगांव डॉक में 18 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई है। स्टॉक हर गुजरते दिन के साथ नए शिखर बना रहा है। इसके साथ ही,वीकली चार्ट पर स्टॉक ने एक राउंडिंग बॉटम पैटर्न बनाया है। फिलहाल, इस स्टॉक में 3,500 रुपये के लक्ष्य के साथ तेजी जारी रहने की उम्मीद दिख रही है। स्टॉक के शॉर्ट टर्म इंडिकेटर ओवरबॉट हैं, इसलिए जब तक कि यह स्टॉक 2,800 रुपये पर बरकरार है, इसमें गिरावट में खरीदना बेहतर रणनीति होगी।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) : आशीष क्याल का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक लगातार हायर हाईज और हायर लोज बनाते हुए आगे बढ़ रहा है। यह स्टॉक बैंकिंग सेक्टर का टॉप परफॉर्मर स्टॉक भी रहा है। 2-3 सत्रों में मुनाफावसूली के बाद इसमें फिर से तेजी आने लगी है और मंगलवार के सत्र में इसने 1,438.30 रुपये का ऑलटाइम हाई भी बनाया है। स्टॉक में 1,440 रुपये के स्तर से ऊपर की ओर तेजी जारी रहने की उम्मीद है। जब तक यह स्टॉक 1,370 रुपये के नीचे नहीं जाता इसमें तेजी जारी रह सकती है और यह 1,550 रुपये के टारगेट की ओर बढ़ना जारी रखेगा।

इन दो स्टॉक्स के अलावा आशीष PSU शेयरों को लेकर भी बुलिश हैं। उन्होंने कहा इंजीनियर्स इंडिया, मझगांव डॉक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और बीईएमएल जैसे शेयरों ने इस महीने में अच्छी बढ़त दिखाई है और अब वे अपने अहम रेजिस्टेंस लेवलों को तोड़ने के कगार पर दिख रहे हैं। एक बार जब ये शेयर इन बाधाओं को तोड़ देंगें तो हमें इन पीएसयू शेयरों में तेजी की अगली लहर देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें