Hot picks : 30 अप्रैल को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में Sensex-Nifty हल्की गिरावट के साथ सपाट बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 46.14 अंक या 0.06 फीसदी गिरकर 80,242.24 पर और निफ्टी 1.75 अंक या 0.01 फीसदी गिरकर 24,334.20 पर बंद हुआ था। ऐसे माहौल में मई महीनें में किन शेयरों में कमाई हो सकती है इस पर बात करते हुए वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल का कहना है कि वे मई महीने के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और आईसीआईसीआई बैंक पर काफी बुलिश हा। उन्होंने कहा,"मझगांव डॉक हर गुजरते दिन के साथ नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक लगातार हायर हाईज और हायर लोज बनाते हुए आगे बढ़ रहा है।"
