Get App

Hot Stocks- शॉर्ट टर्म में हासिल करना चाहते हैं 11% तक रिटर्न तो इन दो शेयरों पर लगाएं दांव

ट्रेडर्स को सलाह है कि वे बाजार पर पॉजिटिव रवैया बनाए रखें। तमाम दूसरे सेक्टरों में तेजी के संकेत को देखते हुए हमें लगता है कि जल्दी ही हमें बाजार में एक व्यापक आधार वाली रैली देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2022 पर 7:50 PM
Hot Stocks- शॉर्ट टर्म में हासिल करना चाहते हैं 11% तक रिटर्न तो इन दो शेयरों पर लगाएं दांव
Nifty midcap50 के सेटअप को देखते हुए लग रहा है कि अब छोटे-मझोले शेयर जोरदार रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार हैं

पिछले हफ्ते निफ्टी (Nifty) 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। 18513 के स्तर पर निफ्टी में इसकी हाइएस्ट वीकली क्लोजिंग देखने को मिली थी। इस साल की अब तक सारी उठापटक के बावजूद निफ्टी अपने अहम सपोर्ट स्तरों को बनाए रखने में कामयाब रहा है। अब बाजार की लगाम बुल्स के हाथ में दिख रही है। ऐसे में हमें बाजार का नियर टर्म आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक (Bank nifty) और सेंसेक्स (sensex) पहले से ही जोरदार तेजी के मूड में आ चुके हैं। अब निफ्टी के भी इस दौड़ में शामिल होने का इंतजार है। ऐसा कभी भी होता दिख सकता है। अब निफ्टी के लिए 18600 और 18750 के लेवल काफी अहम नजर आ रहे हैं। इन पर नजरें रहनी चाहिए। अगर निफ्टी ये लेवल पार कर लेता है तो फिर इसके लिए 19000 का रास्ता खुल जाएगा। इस समय बाजार में गिरावट पर खरीद की रणनीति सबसे बेहतर रणनीति होगी। हमें इसी रणनीति पर कायम रहना चाहिए।

निफ्टी के लिए 18400– 18300 पर इमीडिएट सपोर्ट

निफ्टी के लिए 18400– 18300 पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं, 18100 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। अब जब तक निफ्टी अपने इन सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब रहता है तब चिंता करने की जरूरत नहीं है। एक बार निफ्टी के नया हाई लगाने के बाद हमें बाजार के हैवीवेट्स के अलावा मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट के क्वालिटी शेयरों पर फोकस करना चाहिए। क्योंकि अब तक सुस्त पड़े ये सेगमेंट निफ्टी का अगली रैली में अहम भूमिका निभाते दिख सकते हैं। Nifty midcap50 के सेटअप को देखते हुए लग रहा है कि अब छोटे-मझोले शेयर जोरदार रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार हैं।

ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह है कि वे बाजार पर पॉजिटिव रवैया बनाए रखें। तमाम दूसरे सेक्टरों में तेजी के संकेत को देखते हुए हमें लगता है कि जल्दी ही हमें बाजार में एक व्यापक आधार वाली रैली देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें