बाजार ने आज शुरुआत की सारी बढ़त गंवा दी। निफ्टी ऊपरी स्तरों से 150 प्वाइंट लुढ़क गया है। सेंसेक्स भी ऊपर से 500 प्वाइंट नीचे कारोबार करता नजर आ रहा है। मिडकैप भी करीब आधा परसेंट तक टूट गया है। ऐसे बाजार में HDFC Securities ने तीन स्टॉक्स सुझाये हैं जिसमें दांव लगाकर निवेशक कमाई कर सकते हैं