Get App

Hot Stocks: Coromandel International, मुथूट फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में 2-3 हफ्तों में मिल सकता है 9% रिटर्न, क्या आप करेंगे निवेश

विनय रजानी ने अच्छा रिटर्न कमाने के लिए Muthoot Finance, Coromandel International में बिकवाली करने और Metropolis Healthcare में खरीदारी करने की राय दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2022 पर 3:15 PM
Hot Stocks: Coromandel International, मुथूट फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में 2-3 हफ्तों में मिल सकता है 9% रिटर्न, क्या आप करेंगे निवेश
फर्टिलाइजर्स और केमिकल स्टॉक ने अंडरपरफॉर्म करना शुरू कर दिया है इसलिए एक्सपर्ट ने इसमें 1,010 के स्टॉपलॉस के साथ 880 रुपये के टारगेट के लिए बिकवाली करने की सलाह दी है

बाजार ने आज शुरुआत की सारी बढ़त गंवा दी। निफ्टी ऊपरी स्तरों से 150 प्वाइंट लुढ़क गया है। सेंसेक्स भी ऊपर से 500 प्वाइंट नीचे कारोबार करता नजर आ रहा है। मिडकैप भी करीब आधा परसेंट तक टूट गया है। ऐसे बाजार में HDFC Securities ने तीन स्टॉक्स सुझाये हैं जिसमें दांव लगाकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

HDFC Securities के विनय रजानी ने आज के लिए दो बिकवाली के कॉल्स और एक खरीदारी का कॉल बताया है। इसमें अगले 2-3 हफ्तों में 9 प्रतिशत तक रिटर्न कमाने को मिल सकता है।

Coromandel International: Sell | LTP: Rs 969.55 | Stop-Loss: Rs 1,010 | Targets: Rs 915-880 | Return: 6-9 percent

विनय रजानी ने कहा कि शेयर का भाव में पिछले 6 हफ्ते के प्राइस कंसोलिडेशन से ब्रेकडाउन दिखा है। इसने अपने 50 डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज - 1,019.90 रुपये) के महत्वपूर्ण सपोर्ट को तोड़ दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें