Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करनी है जोरदार कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

ओवरऑल चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव साइट पर है। आगे हमें यह 17500 (वीकली हाई) और 17700 (अहम रजिस्टेंस) की तरफ जाता नजर आ सकता है

Translated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 07, 2022 पर 11:51 AM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करनी है जोरदार कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी हायर टॉप हायर बॉटम पैटर्न बनाए हुए है। इसके साथ ही यह अपने 5 - day हाई के ऊपर टिका हुआ है

VIDNYAN SAWANT, GEPL Capital

मंथली चार्ट पर निफ्टी ने एक आउटसाइड बार कैंडल बनाया है जो बाजार में वौलेटिलिटी बढ़ने की और संकेत कर रहा है। वहीं वीकली चार्ट पर निफ्टी ने पिछले हफ्ते के हाई के ऊपर टिके रहते हुए और 16855 के 20-week SMA से सपोर्ट लेते हुए हैमर पैटर्न की पुष्टि की है। डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी हायर टॉप हायर बॉटम पैटर्न बनाए हुए है। इसके साथ ही यह अपने 5 - day हाई के ऊपर टिका हुआ है। इसी तरह डेली टाइम फ्रेम पर RSI ऊंचे स्तरों पर दिख रहा है जो इंडिकेटर्स में बढ़ते मोमेंटम का संकेत है।

समीर अरोड़ा ने वॉरेन बफे को दी भारतीय बाजार में पैसे लगाने की सलाह, सिर्फ अमेरिका में निवेश से बफेट को हुआ नुकसान

ओवरऑल चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव साइट पर है। आगे हमें यह 17500 (वीकली हाई) और 17700 (अहम रजिस्टेंस) की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16747 के नीचे फिसल जाता है तो हमारा बुलिश नजरिया गलत साबित हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें