Get App

Hot Stocks Today : कल्याणी स्टील्स, Voltamp Transformers और BoI के स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में शानदार कमाई के मौके

Hot Stocks Today : जुलाई में निफ्टी 2.94 फीसदी चढ़ा है। मार्केट में तेजी की शुरुआत मार्च के अंत में हुई थी। निफ्टी लगातार पांचवें महीने चढ़ा। मार्च में निफ्टी 16,828 के निचले स्तर तक पहुंच गया था। इस लेवल से यह 18.8 फीसदी चढ़ चुका है। इस दौरान NSE Smallcap Index 35 फीसदी चढ़ा है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 01, 2023 पर 6:00 PM
Hot Stocks Today : कल्याणी स्टील्स, Voltamp Transformers और BoI के स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में शानदार कमाई के मौके
Hot Stocks Today : NSE500 के 80 फीसदी से ज्यादा स्टॉक्स अपने 200 DMA से ऊपर हैं। यह अच्छा संकेत है, क्योंकि इसका मतलब है कि इस मार्केट रैली में ज्यादातर स्टॉक्स की हिस्सेदारी है।

Hot Stocks Today : Nifty में करेक्शन देखने को मिला है। यह 19,991 के अपने ऑल-टाइम हाई से 428 प्वाइंट नीचे आया है। जुलाई की आखिरी तारीख (31 जुलाई) को निफ्टी को अपने 20-डे SMA पर सपोर्ट मिला। उसके बाद इसने बाउंस बैक (उछाल) किया। जुलाई में निफ्टी 2.94 फीसदी चढ़ा है। मार्केट में तेजी की शुरुआत मार्च के अंत में हुई थी। निफ्टी लगातार पांचवें महीने चढ़ा। मार्च में निफ्टी 16,828 के निचले स्तर तक पहुंच गया था। इस लेवल से यह 18.8 फीसदी चढ़ चुका है। इस दौरान NSE Smallcap Index 35 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, Nifty Smallcap Index अब भी जनवरी 2022 के अपने 12,047 के ऑल-टाइम हाई से दूर है। मार्केट की इस रैली में स्मॉलकैप शेयरों का शानदार प्रदर्शन जुलाई के आखिरी कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। निफ्टी में 0.55 फीसदी तेजी के मुकाबले स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.88 फीसदी चढ़ा।

NSE500 के 80 फीसदी से ज्यादा स्टॉक्स अपने 200 DMA से ऊपर हैं। यह अच्छा संकेत है, क्योंकि इसका मतलब है कि इस मार्केट रैली में ज्यादातर स्टॉक्स की हिस्सेदारी है। साथ ही यह डेटा इतना ज्यादा नहीं है कि यह अंदाजा लगाया जाए कि बाजार ओवरबॉट स्थिति में है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि इस तेजी को जारी रखने के लिए शेयरों में अब भी काफी दम बचा हुआ है।

यह भी पढ़ें : इस मल्टीबैगर शेयर ने पिछले तीन साल में दिया 1,758 पर्सेंट का रिटर्न

Nifty का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है, क्योंकि यह अपने 20, 50, और 100 DMA से ऊपर बना हुआ है। डेली और वीकली चार्ट पर निफ्टी हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है। अभी डेली चार्ट पर निफ्टी में फ्लैग पैटर्न बनता दिख रहा है। 19,868 के रेसिस्टेंस के ऊपर ब्रेकआउट पर इस बुलिश पैटर्न की पुष्टि हो जाएगी। 19,868 के लेवल के ऊपर जाने पर निफ्टी नए ऑल-टाइम हाई की तरफ बढ़ेगा। ऐसे में हम इसके लिए 20,400 के टारगेट की उम्मीद कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें