Hot Stocks Today : Nifty में करेक्शन देखने को मिला है। यह 19,991 के अपने ऑल-टाइम हाई से 428 प्वाइंट नीचे आया है। जुलाई की आखिरी तारीख (31 जुलाई) को निफ्टी को अपने 20-डे SMA पर सपोर्ट मिला। उसके बाद इसने बाउंस बैक (उछाल) किया। जुलाई में निफ्टी 2.94 फीसदी चढ़ा है। मार्केट में तेजी की शुरुआत मार्च के अंत में हुई थी। निफ्टी लगातार पांचवें महीने चढ़ा। मार्च में निफ्टी 16,828 के निचले स्तर तक पहुंच गया था। इस लेवल से यह 18.8 फीसदी चढ़ चुका है। इस दौरान NSE Smallcap Index 35 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, Nifty Smallcap Index अब भी जनवरी 2022 के अपने 12,047 के ऑल-टाइम हाई से दूर है। मार्केट की इस रैली में स्मॉलकैप शेयरों का शानदार प्रदर्शन जुलाई के आखिरी कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। निफ्टी में 0.55 फीसदी तेजी के मुकाबले स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.88 फीसदी चढ़ा।