Credit Cards

Hot Stocks Today : एसीसी, Asian Granito और मोतीलाल फाइनेंशियल में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 15% तक कमाई

Hot Stocks Today : Nifty आवर्ली चार्ट पर इनवर्टेड हेड-एंड-शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट के बाद 200-पीरियड सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर पहुंच गया। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है। यह अब 20,000 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। सपोर्ट की रेंज 19.700-19,750 होगी

अपडेटेड Oct 12, 2023 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
HOT STOCKS TODAY : BANK NIFTY में F&O की वीकली एक्सपायरी के दिन कंसॉलिडेशन फेज देखने को मिला। इस सूचकांक के लिए 44,400 पर सपोर्ट है, जबकि 44,700 पर रेसिस्टेंस है। इस सूचकांक का ओवरऑल अंडरटोन बुलिश बना हुआ है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रटेजी सही रहेगी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty में 11 अक्टूबर को पूरे दिन स्ट्रेंथ दिखा। सेंटीमेंट बुलिश रहा। आवर्ली चार्ट पर निफ्टी इनवर्टेड हेड-एंड-शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट के बाद 200-पीरियड सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर पहुंच गया। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है। यह अब 20,000 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। सपोर्ट की रेंज 19.700-19,750 होगी। Bank Nifty में F&O की वीकली एक्सपायरी के दिन कंसॉलिडेशन फेज देखने को मिला। इस सूचकांक के लिए 44,400 पर सपोर्ट है, जबकि 44,700 पर रेसिस्टेंस है। इस सूचकांक का ओवरऑल अंडरटोन बुलिश बना हुआ है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रटेजी सही रहेगी। अगर यह 44,700 लेवल के ऊपर बने रहने में कामयाब हो जाता है तो इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। फिर इसके 45,000 की तरफ बढ़ने की संभावना है।

    LKP Securites के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:

    यह भी पढ़ें : Metro Brands ने बनाई ग्रोथ की आक्रामक रणनीति, अभी शेयरों पर दांव लगाने से हो सकती है अच्छी कमाई


    Motilal Oswal Financial Services

    इस स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 930 रुपये है। इसमें 880 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 980-1,020 रुपये है। Motilal Oswal के स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 10 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक को डिसेंडिंग ट्रेंडलाइन पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट मिला है। इस दौरान वॉल्यूम भी बढ़ा है। इस स्टॉक ने अच्छे ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ पिछले हफ्ते के हाई को पार कर लिया है। इससे बुलिश रिवर्सल की पुष्टि होती है। इसमें 880 रुपये पर अहम सपोर्ट दिख रहा है।

    ACC

    इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,039 रुपये है। इसमें 1,960 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,150-2,200 रुपये है। ACC के शेयरों में 8 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस शेयर ने जबर्दस्त अपट्रेंड दिखाया है। यह डेली चार्ट पर हायर हाय-हायर लो बना रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे 'बाय' सिग्नल की पुष्टि होती है। इस स्टॉक के लिए 1,970 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है। यह बुल्स के लिए कुशन का काम करेगा। इसके संभावित टारगेट 2,150 रुपये और 2,200 रुपये होंगे।

    Asian Granito India

    इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 74 रुपये है। इसमें 65 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 80-85 रुपये है। अगले 2-3 हफ्तों में Asian Granito में 15 फीसदी प्रॉफिट हो सकता है। इस स्टॉक ने इनवर्टेड हेड एंड शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। यह बुलिश रिवर्स फॉर्मेशन का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ इसकी पुष्टि की है। यह बाय का संकेत है। इसमें 65 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है। यह बुल्स के लिए कुशन का काम कर सकता है। इस स्टॉक के लिए संभावित टारगेट प्राइस 80 रुपये और 85 रुपये हो सकते हैं।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।