Hot Stocks Today : Nifty मुहूर्त ट्रेडिंग में तेजी के साथ 19,256 प्वाइंट पर बंद हुआ। यह क्लोजिंग 50-EMA के ऊपर हुई। 21-डे EMA माइल्ड राइजिंग स्लोप बनाता दिख रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर बने रहने में कामयाब हो जाता है तो बुलिश मोमेंटम देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए बड़ा रेसिस्टेंस 50-डे EMA पर दिख रहा है। मुहूर्त ट्रेडिंग में निफ्टी इस लेवल के ऊपर बना रहा। पिछले महीने सूचकांक में बड़ा करेक्शन देखने को मिला था। अब उसने 200-EMA से बाउंस किया है। लेकिन अब भी इसमें बुलिश मोमेंटम सिर्फ 19,750-19,850 के जोन में देखने को मिल सकता है। मुहूर्त ट्रेडिंग में Bank Nifty भी चढ़कर बंद हुआ। इसका 50 EMA के ऊपर बंद होना शॉर्ट टर्म में बुलिश मोमेंटम का संकेत देता है। अगर बैंक निफ्टी 43,500 के ऊपर बना रहता है तो इसके 44,300-44,500 की तरफ बढ़ने का रास्ता खुल जाएगा।