Hot Stocks Today : Nifty नए साल के पहले दिन 29 दिसंबर के क्लोजिंग लेवल के करीब बंद हुआ। सेशन के आखिर में बिकवाली की वजह शुरुआती तेजी खत्म हो गई। आखिर में यह 10.5 प्वाइंट्स चढ़कर 21,741.9 रुपये पर बंद हुआ। NSE में कैश मार्केट वॉल्यूम 24 नवंबर, 2023 के बाद सबसे कम रहा। मार्केट के दूसरे सूचकांकों में निफ्टी के मुकाबले ज्यादा तेजी दिखी। चढ़ने वाले और उतरने वाले शेयरों का अनुपात 1.88 : 1 रहा। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने 11 और 20 डे-EMA से ऊपर बना हुआ है। ऑप्शन सेगमेंट में 21,500-21,600 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखने को मिली है। गिरावट की स्थिति में 21,500-21,600 का लेवल स्ट्रॉन्ग सपोर्ट होगा। ट्रेडर्स को लॉन्ग बनाए रखने की सलाह है। इसके लिए निफ्टी में क्लोजिंग आधार पर 21,500 पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। ऑप्शन सेगमेंट में 22,000 लेवल पर एग्रेसिव कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसके बाद करीब 22,200 पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस दिख रहा है। 2024 के पहले दिन मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का प्रदर्शन निफ्टी के मुकाबले बेहतर रहा।