Get App

Hot Stocks Today : ये तीन स्टॉक्स 2-3 हफ्तों में आपको कर देंगे मालामाल, जानिए क्यों एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

Hot Stocks Today : 21,593 के लाइफ टाइम हाई के बाद निफ्टी में वीकली चार्ट पर करेंट वीक में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है। इससे लगातार ग्रीन कैंडल्स के सात हफ्तों के बाद रेंड कैंडल नजर आया है। इससे मार्केट में हेल्दी करेक्शन का संकेत मिलता है। इसके बावजूद निफ्टी ने वीकली चार्ट पर हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाना जारी रखा है। यह स्ट्रॉन्ग बुलिश अंडरटोन का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 6:47 PM
Hot Stocks Today : ये तीन स्टॉक्स 2-3 हफ्तों में आपको कर देंगे मालामाल, जानिए क्यों एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह
Hot Stocks Today : निफ्टी को अपने 20-डे SMA पर बड़ा सपोर्ट मिला है। इससे पता चलता है कि मार्केट पर अब भी बुल्स का कंट्रोल है। RSI ने लगातार पॉजिटिव मोमेंटम दिखाया है। यह डेली, वीकली और मंथली चार्ट्स पर 65 के ऊपर बना हुआ है

Hot Stocks Today : Nifty ने 21 दिसंबर को बुलिश ट्रेंड दिखाया। इसमें वीकली और मंथली चार्ट्स सहित कई टाइम फ्रेम पर हायर टॉप और हायर बॉटम का पैटर्न है। नए लाइफ हाई से मीडियम से लॉन्ग टर्म में मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट का पता चलता है। हालांकि, 21,593 के लाइफ टाइम हाई के बाद वीकली चार्ट पर करेंट वीक में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है। इससे लगातार ग्रीन कैंडल्स के सात हफ्तों के बाद रेंड कैंडल नजर आया है। इससे मार्केट में हेल्दी करेक्शन का संकेत मिलता है। इसके बावजूद निफ्टी ने वीकली चार्ट पर हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाना जारी रखा है। यह स्ट्रॉन्ग बुलिश अंडरटोन का संकेत है।

निफ्टी को अपने 20-डे SMA पर बड़ा सपोर्ट मिला है। इससे पता चलता है कि मार्केट पर अब भी बुल्स का कंट्रोल है। RSI ने लगातार पॉजिटिव मोमेंटम दिखाया है। यह डेली, वीकली और मंथली चार्ट्स पर 65 के ऊपर बना हुआ है। निफ्टी के लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस 21,800 पर है। गिरावट की स्थिति में इसे 20,760 के जोन में स्ट्रॉन्ग सपोर्ट मिलेगा। नियर टर्म में मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

Hindustan Copper

सब समाचार

+ और भी पढ़ें