Hot Stocks Today : Nifty ने 21 दिसंबर को बुलिश ट्रेंड दिखाया। इसमें वीकली और मंथली चार्ट्स सहित कई टाइम फ्रेम पर हायर टॉप और हायर बॉटम का पैटर्न है। नए लाइफ हाई से मीडियम से लॉन्ग टर्म में मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट का पता चलता है। हालांकि, 21,593 के लाइफ टाइम हाई के बाद वीकली चार्ट पर करेंट वीक में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है। इससे लगातार ग्रीन कैंडल्स के सात हफ्तों के बाद रेंड कैंडल नजर आया है। इससे मार्केट में हेल्दी करेक्शन का संकेत मिलता है। इसके बावजूद निफ्टी ने वीकली चार्ट पर हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाना जारी रखा है। यह स्ट्रॉन्ग बुलिश अंडरटोन का संकेत है।