Get App

Hot Stocks Today : इन दो शेयरों में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

Hot Stocks Today : निफ्टी के लिए 21,00-20,950 लेवल पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। यह जोन नेक्स्ट बेस का काम कर सकता है। इस लेवल के नीचे जाने पर मार्केट में करेक्शन आ सकता है। अच्छी बात यह है कि निफ्टी ने अक्टूबर में आई गिरावट में 200 परसेंट रेसीप्रोकल रिट्रेसमेंट को टेस्ट किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2023 पर 9:51 AM
Hot Stocks Today : इन दो शेयरों में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह
HOT STOCKS TODAY : पॉजिटिव अंडरटोन के बावजूद मार्केट अनिश्तितता की स्थिति में दिख रहा है। इस हफ्ते और नए साल के पहले हफ्ते में मार्केट के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

Hot Stocks Today : Nifty में 22 दिसंबर को 0.53 फीसदी गिरावट आई। पिछले सात हफ्तों से लगातार तेजी के सिलसिले पर 22 दिसंबर को खत्म हफ्ते में ब्रेक लग गया। पिछले हफ्ते के क्लोजिंग लेवल को बड़ा झटका नहीं कहा जा सकता, क्योंकि लगातार चढ़ने के बाद मार्केट को थोड़ा सांस लेने का मौका मिला। लोअर लेवल से आया उछाल यह बताता है कि निफ्टी के लिए 21,00-20,950 लेवल पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। यह जोन नेक्स्ट बेस का काम कर सकता है। इस लेवल के नीचे जाने पर मार्केट में करेक्शन आ सकता है। अच्छी बात यह है कि निफ्टी ने अक्टूबर में आई गिरावट में 200 परसेंट रेसीप्रोकल रिट्रेसमेंट को टेस्ट किया है। पॉजिटिव अंडरटोन के बावजूद मार्केट अनिश्तितता की स्थिति में दिख रहा है। इस हफ्ते और नए साल के पहले हफ्ते में मार्केट के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। ट्रेडर्स को उपर्युक्त लेवल्स को ध्यान में रख अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में बदलाव करने की सलाह है।

Angel One के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्निलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

Wipro

इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 462.65 रुपये है। इसमें 433 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 498 रुपये है। इस स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 7.6 फीसदी कमाई हो सकती है। काफी समय तक कमजोरी के बाद 22 दिसंबर को Wipro के स्टॉक में मजबूती का स्ट्रॉन्ग संकेत देखने को मिला। डेली चार्ट पर प्राइस में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। इससे लगता है कि यह लंबे समय की सुस्ती से बाहर आ गया है। 16 महीनों के कंसॉलिडेशन फेज से इसमें ब्रेकआउट की पुष्टि हो गई है। आगे स्टॉक में तेजी का नया फेज शुरू होता दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें