Hot Stocks Today : Nifty में 22 दिसंबर को 0.53 फीसदी गिरावट आई। पिछले सात हफ्तों से लगातार तेजी के सिलसिले पर 22 दिसंबर को खत्म हफ्ते में ब्रेक लग गया। पिछले हफ्ते के क्लोजिंग लेवल को बड़ा झटका नहीं कहा जा सकता, क्योंकि लगातार चढ़ने के बाद मार्केट को थोड़ा सांस लेने का मौका मिला। लोअर लेवल से आया उछाल यह बताता है कि निफ्टी के लिए 21,00-20,950 लेवल पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। यह जोन नेक्स्ट बेस का काम कर सकता है। इस लेवल के नीचे जाने पर मार्केट में करेक्शन आ सकता है। अच्छी बात यह है कि निफ्टी ने अक्टूबर में आई गिरावट में 200 परसेंट रेसीप्रोकल रिट्रेसमेंट को टेस्ट किया है। पॉजिटिव अंडरटोन के बावजूद मार्केट अनिश्तितता की स्थिति में दिख रहा है। इस हफ्ते और नए साल के पहले हफ्ते में मार्केट के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। ट्रेडर्स को उपर्युक्त लेवल्स को ध्यान में रख अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में बदलाव करने की सलाह है।