Hot Stocks : 6 नवंबर को लगातार तीसरे सत्र चढ़कर बंद हुआ। 181.2 प्वाइंट्स यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ यह 19,412 पर क्लोज हुआ। NSE में वॉल्यूम लगातार कमजोर बना हुआ है। स्टॉक्स एक्सचेंजों के दूसरे सूचकांकों में भी तेजी देखने को मिली। इससे चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़कर 1.84:1 पर पहुंच गया। निफ्टी में शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। यह 5, 11 और 20 -डे EMA से ऊपर निकल गया है। डेली चार्ट्स पर RSI, MACD और DMI जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स भी बुलिश दिख रहे हैं। निफ्टी को 19,600 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद 19,850 पर इसके लिए दूसरा रेसिस्टेंस होगा। कुल मिलाकर निफ्टी के 19,200-19,850 की रेंज में रहने की उम्मीद है। अक्टूबर के अपने हाई लेवल से करीब 8 फीसदी गिरने के बाद Nifty Midcap और Smallcap सूचकांकों में फिर से तेजी दिखी है। दोनों ही सूचकांक अपने अहम मूविंग एवरेजेजे से ऊपर बंद हुए हैं। ऐसे में 14 नवंबर को रिजल्ट सीजन खत्म होने तक मिडकैप और स्मॉलकैप में अलग-अलग शेयरों के हिसाब से ट्रेड का फैसला लेना ठीक रहेगा।