Get App

Hot Stocks: इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, NMDC और ओरिएंट सीमेंट में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 14% तक कमाई

Hot Stocks Today : NSE में वॉल्यूम लगातार कमजोर बना हुआ है। 6 नवंबर को स्टॉक्स एक्सचेंजों के दूसरे सूचकांकों में भी तेजी देखने को मिली। इससे चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़कर 1.84:1 पर पहुंच गया। निफ्टी में शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। यह 5, 11 और 20 -डे EMA से ऊपर निकल गया है। डेली चार्ट्स पर RSI, MACD और DMI जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स भी बुलिश दिख रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2023 पर 6:20 PM
Hot Stocks: इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, NMDC और ओरिएंट सीमेंट में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 14% तक कमाई
Hot Stocks Today : अक्टूबर के अपने हाई लेवल से करीब 8 फीसदी गिरने के बाद Nifty Midcap और Smallcap सूचकांकों में फिर से तेजी दिखी है। दोनों ही सूचकांक अपने अहम मूविंग एवरेजेजे से ऊपर बंद हुए हैं।

Hot Stocks : 6 नवंबर को लगातार तीसरे सत्र चढ़कर बंद हुआ। 181.2 प्वाइंट्स यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ यह 19,412 पर क्लोज हुआ। NSE में वॉल्यूम लगातार कमजोर बना हुआ है। स्टॉक्स एक्सचेंजों के दूसरे सूचकांकों में भी तेजी देखने को मिली। इससे चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़कर 1.84:1 पर पहुंच गया। निफ्टी में शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। यह 5, 11 और 20 -डे EMA से ऊपर निकल गया है। डेली चार्ट्स पर RSI, MACD और DMI जैसे इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स भी बुलिश दिख रहे हैं। निफ्टी को 19,600 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद 19,850 पर इसके लिए दूसरा रेसिस्टेंस होगा। कुल मिलाकर निफ्टी के 19,200-19,850 की रेंज में रहने की उम्मीद है। अक्टूबर के अपने हाई लेवल से करीब 8 फीसदी गिरने के बाद Nifty Midcap और Smallcap सूचकांकों में फिर से तेजी दिखी है। दोनों ही सूचकांक अपने अहम मूविंग एवरेजेजे से ऊपर बंद हुए हैं। ऐसे में 14 नवंबर को रिजल्ट सीजन खत्म होने तक मिडकैप और स्मॉलकैप में अलग-अलग शेयरों के हिसाब से ट्रेड का फैसला लेना ठीक रहेगा।

टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर शॉर्ट टर्म के लिए दांव लगाने की सलाह दी है:

यह भी पढ़ें : Jamie Dimon और Larry Fink ने इजराइल-हमास लड़ाई पर जताई चिंता, कहा-1938 के बाद ग्लोबल इकोनॉमी सबसे बड़े संकट में

Orient Cement

सब समाचार

+ और भी पढ़ें