Get App

Hot Stocks Today : भारती एयरटेल, Indian Hotels और आईटीआई के स्टॉक में 2-3 हफ्तों में हो सकती है अच्छी कमाई

Hot Stocks Today : छोटी अवधि में निफ्टी के लिए 19,750 और यहां तक कि 20,000 के टारगेट हो सकते हैं। गिरावट की स्थिति में इसे 19,440 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा। निफ्टी जब तक अपने सपोर्ट लेवल से ऊपर बना हुआ है, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति (buy-on-dips) जारी रखने की सलाह है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 07, 2023 पर 10:08 AM
Hot Stocks Today : भारती एयरटेल, Indian Hotels और आईटीआई के स्टॉक में 2-3 हफ्तों में हो सकती है अच्छी कमाई
Hot Stocks Today : बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा खरीदारी देखने को नही मिली, क्योंकि इस सेक्टर को दिशा (direction) की तलाश है। RSI बेयरिश क्रॉसओवर बनाता दिख रहा है, जो आगे कमजोरी का संकेत है। छोटी अवधि में Bank Nifty 44,000 की तरफ बढ़ सकता है। इसके लिए रेसिस्टेंस 44,600 पर दिख रहा है।

Hot Stocks Today : Nifty  में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन काफी समय बाद यह 19,600 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। 21-EMA और 55-EMA के बुलिश क्रॉसओवर कायम हैं। इससे बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। इसके अलावा RSI में बुलिश क्रॉसओवर निफ्टी की मजबूती का संकेत देता है। छोटी अवधि में निफ्टी के लिए 19,750 और यहां तक कि 20,000 के टारगेट हो सकते हैं। गिरावट की स्थिति में इसे 19,440 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा। निफ्टी जब तक अपने सपोर्ट लेवल से ऊपर बना हुआ है, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति (buy-on-dips) जारी रखने की सलाह है। बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा खरीदारी देखने को नही मिली, क्योंकि इस सेक्टर को दिशा (direction) की तलाश है। RSI बेयरिश क्रॉसओवर बनाता दिख रहा है, जो आगे कमजोरी का संकेत है। छोटी अवधि में Bank Nifty 44,000 की तरफ बढ़ सकता है। इसके लिए रेसिस्टेंस 44,600 पर दिख रहा है। इस लेवल के पार करने के बाद यह 45,000 और इसके पार जाने की कोशिश कर सकता है। बैंक निफ्टी में तेजी आने पर बिकवाली ट्रेडर्स की सबसे अच्छी स्ट्रेटेजी दिख रही है। जब तक यह इंडेक्स निर्णायक ब्रेकआउट नहीं दिखाता है, यह स्ट्रेटेजी जारी रहेगी।

LKP Securities के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट रूपक डे का मानना है कि मौजूदा स्थिति में कुछ स्टॉक्स में मुनाफा कमाने के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने छोटी अवधि में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

यह भी पढ़ें : Multibagger Stocks: 11 महीने में 368% रिटर्न, इस आईटी शेयर ने भर दी झोली

Bharti Airtel

सब समाचार

+ और भी पढ़ें