Hot Stocks Today : Nifty में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन काफी समय बाद यह 19,600 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। 21-EMA और 55-EMA के बुलिश क्रॉसओवर कायम हैं। इससे बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। इसके अलावा RSI में बुलिश क्रॉसओवर निफ्टी की मजबूती का संकेत देता है। छोटी अवधि में निफ्टी के लिए 19,750 और यहां तक कि 20,000 के टारगेट हो सकते हैं। गिरावट की स्थिति में इसे 19,440 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा। निफ्टी जब तक अपने सपोर्ट लेवल से ऊपर बना हुआ है, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति (buy-on-dips) जारी रखने की सलाह है। बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा खरीदारी देखने को नही मिली, क्योंकि इस सेक्टर को दिशा (direction) की तलाश है। RSI बेयरिश क्रॉसओवर बनाता दिख रहा है, जो आगे कमजोरी का संकेत है। छोटी अवधि में Bank Nifty 44,000 की तरफ बढ़ सकता है। इसके लिए रेसिस्टेंस 44,600 पर दिख रहा है। इस लेवल के पार करने के बाद यह 45,000 और इसके पार जाने की कोशिश कर सकता है। बैंक निफ्टी में तेजी आने पर बिकवाली ट्रेडर्स की सबसे अच्छी स्ट्रेटेजी दिख रही है। जब तक यह इंडेक्स निर्णायक ब्रेकआउट नहीं दिखाता है, यह स्ट्रेटेजी जारी रहेगी।