Hot Stocks Today : Nifty ने स्ट्रॉन्ग बुलिश ट्रेंड दिखाया है। इसने कई टाइम फ्रेम पर लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बनाया है। इनमें वीकली और मंथली चार्ट्स शामिल हैं। यह पैटर्न मीडियम से लॉन्ग टर्म में मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट का संकेत है। निफ्टी लगातार 7 हफ्तों से पॉजिटिव क्लोजिंग दिखा रहा है। पिछले हफ्ते थोड़ी कमजोरी दिखी थी। लेकिन, अब ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव है। पिछले हफ्ते निफ्टी ने indecisive candlestick बनाया था, जो मार्केट में अनिश्चितता का संकेत होता है। लेकिन, इस हफ्ते में न सिर्फ अनिश्चितता खत्म होती दिख रही है बल्कि निफ्टी ने 21,801.45 का ऑल टाइम हाई बनाया है। सक्सेसफुल ब्रेकआउट्स से तेजी का ट्रेंड कनफर्म होता है। वीकली स्केल पर बेस रैली पैटर्न की मौजूदगी देखने को मिली है। बीच-बीच में उतार-चढ़ाव के बावजूद मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।