Get App

Hot Stocks Today : इन 3 स्टॉक्स में न्यू ईयर की शुरुआत में बन सकता है मोटा मुनाफा, एनालिस्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

Hot Stocks Today : निफ्टी लगातार 7 हफ्तों से पॉजिटिव क्लोजिंग दिखा रहा है। पिछले हफ्ते थोड़ी कमजोरी दिखी थी। लेकिन, अब ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव है। पिछले हफ्ते निफ्टी ने indecisive candlestick बनाया था, जो मार्केट में अनिश्चितता का संकेत होता है। लेकिन, इस हफ्ते में न सिर्फ अनिश्चितता खत्म होती दिख रही है बल्कि निफ्टी ने 21,801.45 का ऑल टाइम हाई बनाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2023 पर 5:52 PM
Hot Stocks Today : इन 3 स्टॉक्स में न्यू ईयर की शुरुआत में बन सकता है मोटा मुनाफा, एनालिस्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह
Hot Stocks Today : बीच-बीच में उतार-चढ़ाव के बावजूद मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

Hot Stocks Today : Nifty ने स्ट्रॉन्ग बुलिश ट्रेंड दिखाया है। इसने कई टाइम फ्रेम पर लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बनाया है। इनमें वीकली और मंथली चार्ट्स शामिल हैं। यह पैटर्न मीडियम से लॉन्ग टर्म में मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट का संकेत है। निफ्टी लगातार 7 हफ्तों से पॉजिटिव क्लोजिंग दिखा रहा है। पिछले हफ्ते थोड़ी कमजोरी दिखी थी। लेकिन, अब ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव है। पिछले हफ्ते निफ्टी ने indecisive candlestick बनाया था, जो मार्केट में अनिश्चितता का संकेत होता है। लेकिन, इस हफ्ते में न सिर्फ अनिश्चितता खत्म होती दिख रही है बल्कि निफ्टी ने 21,801.45 का ऑल टाइम हाई बनाया है। सक्सेसफुल ब्रेकआउट्स से तेजी का ट्रेंड कनफर्म होता है। वीकली स्केल पर बेस रैली पैटर्न की मौजूदगी देखने को मिली है। बीच-बीच में उतार-चढ़ाव के बावजूद मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

National Aluminium Company

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 128.60 रुपये है। इसमें 121 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 147 रुपये है। National Aluminium के स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई पर है। सितंबर 2022 में बने लो के बाद इसने बुलिश ट्रेंड जारी रखा है। यह पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है। इस हफ्ते ने सिर्फ इस मोमेंटम का कनफर्मेशन हुआ है बल्कि उसने फॉलो-अप क्लोजिंग के साथ इस लेवल को बनाए रखा है। इस हफ्ते की ADX स्टडी से स्ट्रॉन्ग ट्रेंड का संकेत मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें