Multibagger stock: किसी स्टॉक में निवेश करना किसी कंपनी में निवेश करने जैसा है। निवेश के लिहाज से धैर्य ऐसा एक गुण है जो एक निवेशक को अमीर बना सकता है। यह स्टॉक निवेशकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुणों में से एक है। वैश्विक स्तर के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने यह सुझाव दिया है कि एक बार जब कोई निवेशक कंपनी के कारोबारी मॉडल और इसकी स्थिरता के बारे में आश्वस्त हो जाये तो उसे 'खरीदें, होल्ड करें और भूल जाएं' की रणनीति के आधार पर लंबे समय तक स्टॉक में बने रहना चाहिए। स्टॉक में निवेश की यह रणनीति कैसे पैसा बनाती इसके लिए आपको अल्काइल एमाइंस (Alkyl Amines) के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखना चाहिए। यह केमिकल स्टॉक 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। लेकिन इसका अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है। यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 8 वर्षों में 49 रुपये से 3010 रुपये तक बढ़ गया है। इस अवधि में लगभग 6000 प्रतिशत का यील्ड देखने को मिला।