Get App

निफ्टी में जल्द ही 19,000 का लेवल मुमकिन, आज के 3 टॉप पिक्स जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

निफ्टी को एक बार फिर 18600 को अपने पिछले रजिस्टेंस जोन के पास मुश्किल का सामान करना पड़ सकता है। अगर निफ्टी 18600 का लेवल मजबूती के साथ पार कर लेता है तो जल्द ही इसमें हमें 19,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2022 पर 11:00 AM
निफ्टी में जल्द ही 19,000 का लेवल मुमकिन, आज के 3 टॉप पिक्स जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
मार्केट ब्रेथ 2:1 पर बना हुआ है। करीब 35 स्टॉक बढ़त दिखा रहे हैं जबकि 15 स्टॉक गिरावट दिखा रहे हैं।

RohanPatil,Bonanza Portfolio

डेली चार्ट पर निफ्टी ने 3 जनवरी 2022 को एक फॉलिंग वेज (falling wedge) पैटर्न ब्रेकआउट दिया था और इसने आज तक बिना किसी बड़ी गिरावट के 3.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस बीच वीकली टाइम फ्रेम पर देखें तो निफ्टी ने एक बुलिश फ्लैग पैटर्न ब्रेकआउट दिया है और यह 18600 के अपने लाइफ टाईम हाई की तरफ बढ़त दिख रहा है। इस समय बाजार का पैटर्न बुल्स के पक्ष में नजर आ रहा है।

मार्केट ब्रेथ 2:1 पर बना हुआ है। करीब 35 स्टॉक बढ़त दिखा रहे हैं जबकि 15 स्टॉक गिरावट दिखा रहे हैं। निफ्टी डेली चार्ट पर हायर टॉप, हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाता दिख रहा है। कुछ हफ्ते पहले निफ्टी थोड़ा दबाव में दिख रहा था और अपने 21 और 50 DMA के नीचे कारोबार कर रहा था लेकिन इस हफ्ते आए मजबूत ब्रेकआउट के चलते निफ्टी डेली टाइम फ्रेम पर इस एवरेज के ऊपर बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें