Get App

Adani Enterprises 8 दिन में 20% की रैली के साथ टॉप 10 कंपनियों में हुई शामिल, अब क्या करें निवेशक?

अडानी एंटरप्राइजेस का शेयर बीएसई पर इंट्राडे में 4 फीसदी से ज्यादी की तेजी के साथ 3,998 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका नया रिकॉर्ड हाई है। शेयर में लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिली है और इस दौरान शेयर 20 फीसदी चढ़ चुका है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 07, 2022 पर 11:15 PM
Adani Enterprises 8 दिन में 20% की रैली के साथ टॉप 10 कंपनियों में हुई शामिल, अब क्या करें निवेशक?
Adani Enterprises की मार्केट वैल्यू लगभग 4.52 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इतनी मार्केट वैल्यू पर अडानी एंटरप्राइजेस भारत की 9वीं बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है

Adani Enterprises Shares : अडानी एंटरप्राइजेस का शेयर सोमवार, 07 नवंबर को बीएसई पर इंट्राडे में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 3,998 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका नया रिकॉर्ड हाई है। इस प्रकार शेयर में लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिली है और इस दौरान शेयर 20 फीसदी चढ़ चुका है।

दोपहर 1.50 शेयर 3.32 फीसदी मजबूत होकर 3,960.55 रुपये पर बना हुआ है। उसकी मार्केट वैल्यू लगभग 4.52 लाख करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, इतनी मार्केट वैल्यू पर अडानी एंटरप्राइजेस भारत की 9वीं बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है।

Stock To Invest: निफ्टी बनाएगा रिकॉर्ड हाई, ऐसे में ये 10 शेयर एक महीने में दे सकते हैं बंपर मुनाफा

आज की रैली के साथ Adani Enterprises ने मार्केट कैप के मामले में एफएमसीजी कंपनी आईटीसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC) को पीछे छोड़ दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें