टाटा (Tata) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने एयरएशिया इंडिया एयरलाइन (AirAsia India airline) में 100% हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (Tata Sons Private Ltd) की नो-फ्रिल्स कैरियर एयरएशिया इंडिया में 83.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 16.33% हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AirAsia Investment Ltd (AAIL) के पास है। ये मलेशिया के एयरएशिया समूह का हिस्सा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिंट ने ये खबर प्रकाशित की है।