Get App

AirAsia India में 100% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है Air India

टाटा सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर फुल सर्विस कैरियर Vistara का संचालन करनी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2022 पर 3:29 PM
AirAsia India में 100% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है Air India
पिछले साल एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस को टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा था

टाटा (Tata) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने एयरएशिया इंडिया एयरलाइन (AirAsia India airline) में 100% हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (Tata Sons Private Ltd) की नो-फ्रिल्स कैरियर एयरएशिया इंडिया में 83.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 16.33% हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AirAsia Investment Ltd (AAIL) के पास है। ये मलेशिया के एयरएशिया समूह का हिस्सा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिंट ने ये खबर प्रकाशित की है।

एयर इंडिया ने अब प्रस्तावित सौदे के लिए Competition Commission से मंजूरी मांगी है।

पिछले साल टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड (Talace Private Limited) ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण किया था।

पिछले साल यानी कि अक्टूबर 2021 में टाटा ने घाटे में चल रही एयर इंडिया को खरीदने की बोली जीती थी। इसने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जिसमें 2,700 करोड़ रुपये का नकद भुगतान और एयर इंडिया पर 15,300 करोड़ का कर्ज अपने जिम्मे लेना शामिल था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें