Get App

नतीजों के बाद फिसला AMBUJA CEMENTS, ब्रोकरेजेज से जानें शेयर को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

कैलेंडर ईंयर 2023 की दूसरी तिमाही में AMBUJA CEMENTS का रेवन्यू 18.5% और नेट प्रॉफिट 44.9% बढ़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2022 पर 5:20 PM
नतीजों के बाद फिसला AMBUJA CEMENTS, ब्रोकरेजेज से जानें शेयर को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
Jefferies ने AMBUJA CEMENTS पर होल्ड रेटिंग देकर लक्ष्य 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक अंबुजा सीमेंट्स (AMBUJA CEMENTS) के नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। अंबुजा सीमेंट ने कल यानी 19 जुलाई 2022 को अपने Q2 नतीजे जारी किये। इसके अनुसार कंपनी का मुनाफा 45% बढ़ा। जबकि कंपनी के रेवेन्यू में 18% से ज्यादा का उछाल नजर आया। हालांकि दूसरी तिमाही के दौरान मार्जिन पर दबाव देखने को मिला।

आज बाजार खुलने के बाद सुबह करीब 10 बजे एनएसई पर ये सीमेंट स्टॉक 0.54 प्रतिशत या 2 अंक नीचे 369 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

सालाना आधार पर कैलेंडर ईयर 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 44.9% बढ़कर 1,047.90 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 650 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 723.1 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर कैलेंडर ईयर 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 18.5% बढ़कर 3993.45 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 3925 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 3371.2 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें