सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक अंबुजा सीमेंट्स (AMBUJA CEMENTS) के नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। अंबुजा सीमेंट ने कल यानी 19 जुलाई 2022 को अपने Q2 नतीजे जारी किये। इसके अनुसार कंपनी का मुनाफा 45% बढ़ा। जबकि कंपनी के रेवेन्यू में 18% से ज्यादा का उछाल नजर आया। हालांकि दूसरी तिमाही के दौरान मार्जिन पर दबाव देखने को मिला।