Get App

GAIL में जल्द देखने को मिल सकती है एक और रैली, एक्सपर्ट से जानिए क्या है वजह

मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि एक बड़े कॉर्पोरेट एक्शन के पहले इस स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल रही है और यह आगे भी कायम रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 10:34 AM
GAIL में जल्द देखने को मिल सकती है एक और रैली, एक्सपर्ट से जानिए क्या है वजह
ऑप्शन चेन डेटा से भी साफ होता है कि गेल के जुलाई वायदा के 147.55 रुपये के क्लोजिंग प्राइस के ऊपर कॉल ऑप्शन में अनवाइडिंग देखने को मिली है ।

सरकारी नेचुरल गैस एक्सप्लोरर और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी गेल इंडिया (GAIL India) का बोर्ड 27 जुलाई को बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार करने जा रहा है। बोनस शेयर की उम्मीद में इस स्टॉक में एक्शन बढ़ गया है।

23 जुलाई को पिछले कारोबारी सत्र में करीब 2 फीसदी की गिरावट के बाद यह शेयर करीब 4 फीसदी भागा था। मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि एक बड़े कॉर्पोरेट एक्शन के पहले इस स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल रही है और यह आगे भी कायम रहेगी।

उम्मीद है कि गेल इंडिया फ्यूचर्स 26 जुलाई यानी आज के कारोबार में लॉन्ग साइड में आउटपरफॉर्म करता नजर आएगा। ऑप्शन और चार्ट डेटा से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। सोमवार 25 जुलाई को गेल इंडिया ऑप्शन अपने वॉल्यूम -वेटेड एवरेज प्राइस (VWAP) के ऊपर ट्रेड करता नजर आया था। ऑप्शन चेन डेटा से संकेत मिलता है कि वर्तमान भाव से ऊपर के स्ट्राइक प्राइस पर इस स्टॉक में मजबूत कॉल अनवाइडिंग देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें